menu-icon
India Daily
share--v1

Ducati Bike Launch : Dual Channel ABS से लैस होगी 12 मार्च को लॉन्च होने वाली ये धांसू बाइक, कीमत में लाखों रुपये की हाइक

Ducati New Bike Launch : 12 मार्च को लॉन्च होने जा रही 4 राइडिंग मोड वाली डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 की कीमत सामने आ गई है.यह बाइक कई नए फीचर्स से लैस होने वाली है. 

auth-image
India Daily Live
ducati

Ducati New Bike Launch : प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Ducati India ने अपनी वेबसाइट पर अपनी नई बाइक स्ट्रीटफाइटर V4 और V4S को लिस्ट कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग 12 मार्च को होने वाली है, लेकिन इसके पहले ही इसकी कीमत सामने आ गई हैं. 

MY2023 डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 का भारत में एक्स शोरूम प्राइस 24.62 लाख से स्टार्ट है. वहीं, स्ट्रीटफाइटर V4S का एक्स शोरूम प्राइस 28 लाख रुपये से स्टार्ट है. इन दोनों बाइक्स की रिटेल बिक्री 12 मार्च 2024 से शुरू होने वाली है. वहीं, डिलीवरी कुछ सप्ताह में शुरू हो जाएगी. 

इन फीचर्स से है लैस

डुकाटी की स्ट्रीट फाइटर V4 के इस नए मॉडल में कुछ नए फीचर्स एड ऑन किए गए हैं. इसमें नई V साइज की एलईडी डीआएल और एलईडी हैडलैंप मिलते हैं. ये आपको पैनिगेल V4 की तरह लग सकते हैं. इसका नया फ्यूल टैंक भी पैनिगल V4 की कॉपी है, जो 16.5 लीटर की क्षमता का है. इसके साथ ही इसके शॉर्प लुक के लिए साइड कवर को भी अपडेट कर दिया गया है. अब ये बाइक ग्रे नीरो कलर ऑप्शन में भी आएगी. इसके साथ ही नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4S में एक रिपोज्ड स्विंगआर्म पिवोट भी मिलता है. यह पहले की तुलना में 4एमएम ऊंचा है. यह नई यूनिट किनारों के आसपास बेहतर स्टेबिलिटी के लिए एंटी स्क्वाट एक्शन को कस्माइज करती है. 

यह होगा इंजन

MY2023 डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 व V4S में 03cc V4 डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन है. यह 13000 आरपीएम पर 205 BHp और 9500 आरपीएम पर 12nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसको 
Dual dimensional quickshifter के साथ 6 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 

मिलेंगे 4 राइडिंग मोड

इस बाइक में आपको 4 राइडिंग मोड मिलने वाले हैं. ये फुल, हाई, मीडियम और लो होंगे. इसमें राइड मैप और डेडिकेटेड गियर कैलिब्रेशन भी मिलेगा. 

ऐसा है ब्रेकिंग सिस्टम

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें ट्विन 330 एमएम फ्रंट डिस्क और डुअल चैलल ABS के साथ 245एमएम रियर डिस्क ब्रेक मिलता है. वही, इसमें 17 इंच 120/70 के फ्रंट और 200/60 के रियर पिरेली डियाब्लो रोसो कोर्सा 2 टायर मिलने वाले हैं. यह बाइक पूरी तरह से Adjustable Showa Big Piston Front Forks और मानक V4 पर मोनोशॉक से लैस है. इसमें NIX 30 फ्रंट फोर्क्स के साथ ही सेमी एक्टिव ओहलिंस सस्पेंशन व V4 S पर एक ओहलिंस  TTX36 मोनोशॉक है. यह अपडेटेड स्मार्ट ईसी 2.0 इंटरफेस के साथ जुड़ा हुआ है. इसमें जाली एल्युमिनियम से बने हुए हल्के मार्चेसिनी व्हील्स देखने को मिलेंगे. 

इन बाइक्स को देगी टक्कर

डुकाटी इंडिया की ये बाइक्स मार्केट में  BMW S 100 R, triumph speed triple RS जैसी बाइक्स को टक्कर देंगी.