Car Battery Tips: किसी भी कार के लिए बैटरी बेहद जरूरी होती है. बिना इसके कार को स्टार्ट करना मुश्किल हो जाता है. जब कार की बैटरी खराब होने लगती है तो इसे सही कराना या रिप्लेस कराना जरूरी हो जाता है. कार को हमें समय-समय पर संकेत देती है जिससे यह पता चल जाता है कि कार की बैटरी खराब होने वाली है. लेकिन हम इन्हें नजरअंदाज कर जाते हैं. ऐसे में आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि ये संकेत क्या हैं. जिससे आप समझ पाएं कि आपके कार की बैटरी कब खत्म हो रही है और आप समय से इसे ठीक करा पाएं.
अगर समय से बैटरी की मरम्मत करा लेंगे या रिप्लेस करा लेंगे तो रास्ते में दिक्कत का सामना नहीं करना होगा. चलिए जानते उन संकेतों के बारे में जो आपकी कार आपको तब देती हैं जब बैटरी खराब होने वाली होती है.
अगर किसी भी तरह से कार स्टार्ट नहीं हो रही हो तो समझ जाइए कि बैटरी डाउन है या खराब हो गई है. कार स्टार्ट होने के लिए बैटरी का चार्ज होना और सही होना बेहद जरूरी है.
अगर आपने कार स्टार्ट की है और आपको क्रैंकिंग की आवाज आती है तो यह भी बैटरी खराब होने या कमजोर होने के संकेत हैं. वहीं, अगर कार चल रही है और तब भी ये साउंड आ रही है तो भी बैटरी खराब होने का ही इंडीकेशन है.
अगर आपके कार की हेडलाइट पहले से डिम हो गई हैं या फिर इंटीरियर लाइट डिम लग रही है तो भी संकेत होता है कि कार की बैटरी कमजोर हो चुकी है.
बैटरी टर्मिनल्स पर जंग लगना कॉमन प्रॉब्लम है. आपको इसे समय-समय पर साफ करना होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह खराब हो सकती है.
अगर कार की बैटरी फूली हुई लग रही है या फिर आपको उसमें लीकेज दिखाई दे रही है तो क्लियर संकेत है कि बैटरी खराब हो रही है.