menu-icon
India Daily

Honda Elevate Black Edition: ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक में तहलका मचाने आ गई होंडा की ये नई गाड़ी, यहां जानें पूरी जानकारी

होंडा कार्स इंडिया ने सड़क पर दो दमदार SUV को उतार दिया है. कंपनी ने एलीवेट मिड-साइज़ एसयूवी के दो एक्सक्लूसिव एडिशन - ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक को लॉन्च कर दिया हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Honda Elevate Black Edition
Courtesy: Pinteres

Honda Elevate Black Edition: कार प्रेमियों के लिए गुड न्यूज. होंडा कार्स इंडिया ने एलीवेट मिड-साइज़ एसयूवी के दो एक्सक्लूसिव एडिशन - ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक - लॉन्च किए हैं. ये स्पेशल एडिशन मॉडल टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर आधारित हैं और नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल कलर में एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध हैं.

होंडा एलीवेट में 1.5-लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन है, जो 121PS की अधिकतम पावर और 145Nm का पीक टॉर्क देता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड MT और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक शामिल हैं.

ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक दोनों ही एडिशन MT और CVT विकल्पों में उपलब्ध हैं। नीचे उनकी एक्स-शोरूम कीमतें दी गई हैं.

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन

  • एमटी - 15.51 लाख रुपये
  • सीवीटी - 16.73 लाख रुपये
  • होंडा एलीवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन
  • MT - 15.71 लाख रुपये
  • सीवीटी - 16.93 लाख रुपये


होंडा एलीवेट के ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. CVT वेरिएंट की डिलीवरी इसी महीने से शुरू होगी, जबकि MT वेरिएंट की डिलीवरी फरवरी से शुरू होगी. मध्यम आकार की एसयूवी के विशेष संस्करण मॉडल की विशेषताएं निम्नलिखित हैं.

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन

  • काले मिश्र धातु पहिये और नट
  • ऊपरी ग्रिल पर क्रोम चढ़ता है
  • सिल्वर फिनिश फ्रंट और रियर स्किड गार्निश
  • सिल्वर फिनिश रूफ रेल्स
  • चांदी खत्म दरवाजा कम गार्निश
  • टेलगेट पर ब्लैक एडिशन प्रतीक
  • काले धागे की सिलाई के साथ काले चमड़े की सीटें
  • काले दरवाज़े के पैड, आर्मरेस्ट और उपकरण पैनल
  • होंडा एलीवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन
  • काले मिश्र धातु पहिये और नट
  • काला ऊपरी ग्रिल
  • काले रंग का फ्रंट और रियर स्किड गार्निश
  • काली छत की रेलिंग
  • काले रंग का दरवाज़ा निचला गार्निश
  • टेलगेट पर ब्लैक एडिशन प्रतीक
  • फ्रंट फेंडर पर एक्सक्लूसिव सिग्नेचर एडिशन बैज
  • काले धागे की सिलाई के साथ काले चमड़े की सीटें
  • काले दरवाज़े के पैड, आर्मरेस्ट और उपकरण पैनल
  • 7 रंगों में लयबद्ध परिवेश प्रकाश