Honda Elevate Black Edition: कार प्रेमियों के लिए गुड न्यूज. होंडा कार्स इंडिया ने एलीवेट मिड-साइज़ एसयूवी के दो एक्सक्लूसिव एडिशन - ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक - लॉन्च किए हैं. ये स्पेशल एडिशन मॉडल टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर आधारित हैं और नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल कलर में एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध हैं.
होंडा एलीवेट में 1.5-लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन है, जो 121PS की अधिकतम पावर और 145Nm का पीक टॉर्क देता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड MT और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक शामिल हैं.
ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक दोनों ही एडिशन MT और CVT विकल्पों में उपलब्ध हैं। नीचे उनकी एक्स-शोरूम कीमतें दी गई हैं.
होंडा एलीवेट के ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. CVT वेरिएंट की डिलीवरी इसी महीने से शुरू होगी, जबकि MT वेरिएंट की डिलीवरी फरवरी से शुरू होगी. मध्यम आकार की एसयूवी के विशेष संस्करण मॉडल की विशेषताएं निम्नलिखित हैं.