menu-icon
India Daily
share--v1

धड़ाम गिरी Ola S1 X की कीमत, अब 10000 रुपये मिलेगा सस्ता

Ola S1 X Prices Slashed: Ola S1 X की कीमत को 10,000 रुपये तक कम कर दिया गया है. इनकी कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है. 

auth-image
India Daily Live
Ola S1 X Prices Slashed

Ola S1 X Prices Slashed: Ola Electric ने अपने S1 X स्कूटर लाइनअप की कीमत को 10,000 रुपये तक कम कर दिया है. इसके बाद Ola S1 X लाइनअप की कीमत 2 kWh मॉडल के लिए 69,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, 3 kWh मॉडल की कीमत 84,999 रुपये है. इसके अलावा 4 kWh मॉडल की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है. कंपनी के S1 X मॉडल्स की डिलीवरी 22 अप्रैल से शुरू होगी. 

Ola S1 X लाइनअप के स्पेसिफिकेशन्स: Ola S1 X लाइनअप में रिडिजाइन्ड हेडलाइट, हैंडलबार, सर्कुलर रियर-व्यू मिरर्स और फ्लैट फ्लोरबोर्ड दिया गया है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो S1 X मॉडल्स में 4.3 इंच का सेगमेंटेड एलसीडी दी गई है. इनमें फिजिकल की, क्रूस कंट्रोल और एप कनेक्टिविटी दी गई है. यह 7 कलर्स में आती है. 

Ola S1 X में S1 Air की तरह ही हब मोटर सेटअप है, जिसका रेग्यूलर आउटपुट 2.7 किलोवाट और पीक आउटपुट 6 किलोवाट है. 3 kWh और 4 kWh वर्जन 3.3 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकते हैं जिसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है. 2 kWh वर्जन थोड़ा स्लो है जिसमें 4.1 सेकंड के 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है. इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे है.

S1 स्कूटर में दोनों सिरों पर प्रेस्ड स्टील व्हील और ड्रम ब्रेक हैं. 2 kWh वेरिएंट के लिए कर्ब वेट 101 किलोग्राम, 3 kWh वेरिएंट के लिए 108 किलोग्राम और 4 kWh वेरिएंट के लिए 112 किलोग्राम है. IDC रेंज की बात करें तो S1 X 4 kWh की रेंज 190 किमी तक होती है. 3 kWh मॉडल के लिए 143 किमी और 2 kWh मॉडल के लिए 95 किमी हो जाती है.