menu-icon
India Daily

सर्दियों की ठिठुरन में भी आपकी साइकिल रहे नई जैसी चमकदार, जानिए आसान मेंटेनेंस टिप्स

सर्दियों में साइकिल की नियमित सफाई, ऑयलिंग और सही तरीके से ढककर रखने से उसकी लाइफ बढ़ाई जा सकती है. समय पर सर्विस और मेंटेनेंस से आपकी सवारी सुरक्षित और स्मूद बनी रहती है. ठंड में साइकिल को जंग और नुकसान से बचाने के लिए इन आसान टिप्स को जरूर अपनाएं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Keep Your Bicycle in Top Shape During Winter
Courtesy: Pinterest

सर्दियों का मौसम जितना सुकून देने वाला होता है, उतना ही यह आपकी साइकिल के लिए चुनौती लेकर आता है. इस सीजन में ठंड, कोहरा और नमी के कारण साइकिल के पार्ट्स में जंग लग सकती है और उसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. अगर आप रोज साइकिल चलाते हैं, तो इसकी सही देखभाल करना बेहद जरूरी है. थोड़ी सी सावधानी और समय पर मेंटेनेंस आपकी साइकिल की उम्र बढ़ा सकता है और राइड को स्मूद बना सकता है.

यहां दिए गए आसान टिप्स अपनाकर आप ठंड के मौसम में अपनी साइकिल को बेहतरीन हालत में रख सकते हैं और किसी भी मौसम में आरामदायक सवारी का आनंद ले सकते हैं.

साइकिल को करें साफ और सूखा रखें

सर्दियों में कोहरे और नमी की वजह से साइकिल पर जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए रोजाना राइड के बाद इसे सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछें. खासकर चेन, गियर और ब्रेक वाले हिस्सों को साफ रखना जरूरी है ताकि उनमें ग्रीस या पानी जमा न हो.

नियमित रूप से ऑयलिंग और ग्रीसिंग करें

ठंड के मौसम में साइकिल के पार्ट्स जल्दी सूख जाते हैं. इससे रगड़ और आवाज बढ़ सकती है. हर 7-10 दिन में चेन और गियर में हल्का ऑयल लगाएं. इससे चलाते समय साइकिल स्मूद चलेगी और पार्ट्स लंबे समय तक टिकेंगे.

साइकिल को ढककर रखें

अगर आपकी साइकिल घर के बाहर खड़ी रहती है तो उसे कवर से ढकना न भूलें. इससे धूल, कोहरा और ठंडी हवा से बचाव होगा. कोशिश करें कि साइकिल को हमेशा सूखी और बंद जगह पर रखें ताकि मेटल पार्ट्स खराब न हों.

ब्रेक की करें जांच

ठंड में टायर का प्रेशर घट जाता है, इसलिए इसे समय-समय पर चेक करें. ब्रेक पैड पर जमी धूल या नमी हटाएं, वरना ब्रेकिंग सिस्टम कमजोर हो सकता है. बेहतर होगा कि सर्दियों की शुरुआत में साइकिल की सर्विस जरूर करवाएं.

चेन और गियर की गहराई से सफाई

सर्दियों में कीचड़ और कोहरे से चेन और गियर में गंदगी जमा हो जाती है. हर दो हफ्ते में चेन को डिग्रीज़र से साफ करें और सूखने के बाद हल्का ऑयल लगाएं. इससे गियर स्लिपिंग और जंग का खतरा कम होता है.

सीट और हैंडल बार की देखभाल

नमी और कोहरे से सीट और हैंडल बार पर फफूंदी लग सकती है. इन्हें नियमित रूप से सूखे कपड़े से साफ करें और जरूरत पड़े तो लेदर क्रीम या हैंड ग्रिप कवर का इस्तेमाल करें.

ब्रेक लाइन और केबल्स की जांच

ठंड के मौसम में ब्रेक केबल्स सिकुड़ सकते हैं या जंग खा सकते हैं. हर हफ्ते ब्रेक लाइन की जांच करें और जरूरत पड़े तो उसे ग्रीस या ऑयल लगाकर लुब्रिकेट करें.

साइकिल को सूखी जगह पर रखें

अगर घर में शेड या गेराज नहीं है तो साइकिल को वाटरप्रूफ कवर से ढककर रखें. यह जंग, धूल और कोहरे से बचाने में मदद करता है.

इलेक्ट्रिक और बैटरी वाले साइकिल के लिए

अगर आपकी साइकिल इलेक्ट्रिक है, तो बैटरी को ठंड में निकालकर घर में सुरक्षित और सूखी जगह पर चार्ज करें. ठंडी हवा से बैटरी की लाइफ प्रभावित हो सकती है.