सर्दियों का मौसम जितना सुकून देने वाला होता है, उतना ही यह आपकी साइकिल के लिए चुनौती लेकर आता है. इस सीजन में ठंड, कोहरा और नमी के कारण साइकिल के पार्ट्स में जंग लग सकती है और उसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. अगर आप रोज साइकिल चलाते हैं, तो इसकी सही देखभाल करना बेहद जरूरी है. थोड़ी सी सावधानी और समय पर मेंटेनेंस आपकी साइकिल की उम्र बढ़ा सकता है और राइड को स्मूद बना सकता है.
यहां दिए गए आसान टिप्स अपनाकर आप ठंड के मौसम में अपनी साइकिल को बेहतरीन हालत में रख सकते हैं और किसी भी मौसम में आरामदायक सवारी का आनंद ले सकते हैं.
सर्दियों में कोहरे और नमी की वजह से साइकिल पर जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए रोजाना राइड के बाद इसे सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछें. खासकर चेन, गियर और ब्रेक वाले हिस्सों को साफ रखना जरूरी है ताकि उनमें ग्रीस या पानी जमा न हो.
ठंड के मौसम में साइकिल के पार्ट्स जल्दी सूख जाते हैं. इससे रगड़ और आवाज बढ़ सकती है. हर 7-10 दिन में चेन और गियर में हल्का ऑयल लगाएं. इससे चलाते समय साइकिल स्मूद चलेगी और पार्ट्स लंबे समय तक टिकेंगे.
अगर आपकी साइकिल घर के बाहर खड़ी रहती है तो उसे कवर से ढकना न भूलें. इससे धूल, कोहरा और ठंडी हवा से बचाव होगा. कोशिश करें कि साइकिल को हमेशा सूखी और बंद जगह पर रखें ताकि मेटल पार्ट्स खराब न हों.
ठंड में टायर का प्रेशर घट जाता है, इसलिए इसे समय-समय पर चेक करें. ब्रेक पैड पर जमी धूल या नमी हटाएं, वरना ब्रेकिंग सिस्टम कमजोर हो सकता है. बेहतर होगा कि सर्दियों की शुरुआत में साइकिल की सर्विस जरूर करवाएं.
सर्दियों में कीचड़ और कोहरे से चेन और गियर में गंदगी जमा हो जाती है. हर दो हफ्ते में चेन को डिग्रीज़र से साफ करें और सूखने के बाद हल्का ऑयल लगाएं. इससे गियर स्लिपिंग और जंग का खतरा कम होता है.
नमी और कोहरे से सीट और हैंडल बार पर फफूंदी लग सकती है. इन्हें नियमित रूप से सूखे कपड़े से साफ करें और जरूरत पड़े तो लेदर क्रीम या हैंड ग्रिप कवर का इस्तेमाल करें.
ठंड के मौसम में ब्रेक केबल्स सिकुड़ सकते हैं या जंग खा सकते हैं. हर हफ्ते ब्रेक लाइन की जांच करें और जरूरत पड़े तो उसे ग्रीस या ऑयल लगाकर लुब्रिकेट करें.
अगर घर में शेड या गेराज नहीं है तो साइकिल को वाटरप्रूफ कवर से ढककर रखें. यह जंग, धूल और कोहरे से बचाने में मदद करता है.
अगर आपकी साइकिल इलेक्ट्रिक है, तो बैटरी को ठंड में निकालकर घर में सुरक्षित और सूखी जगह पर चार्ज करें. ठंडी हवा से बैटरी की लाइफ प्रभावित हो सकती है.