menu-icon
India Daily

Money Dream: सपने में धन का मिलना किस ओर करता है इशारा, शुभ है या अशुभ ?

Money Dream Latest Update: आज हम पैसों से संबंधित सपनों पर चर्चा करेंगे. तो चलिए जानते हैं क्या कहता है स्वप्न शास्त्र ?

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
Money Dream: सपने में धन का मिलना किस ओर करता है इशारा, शुभ है या अशुभ ?

नई दिल्ली: स्वप्न शास्त्र का महत्व हमारे जिंदगी में काफी ज्यादा है. हालांकि कुछ लोग इसे अनदेखा करते हैं, जबकि कई बार ये हमारे लिए एक इशारे की तरह होता है. सोते समय सपना आना एक आम बात है, लेकिन कुछ सपने हमारे लिए संदेश और भविष्य के लिए कुछ-न-कुछ संकेत लेकर आते हैं. अपने टॉपिक से न भटकते हुए आज हम पैसों से संबंधित सपनों पर चर्चा करेंगे. तो चलिए जानते हैं क्या कहता है स्वप्न शास्त्र ?

सपने में दिखें करारे और नए नोट

अगर किसी को सपने में करारे और नए नोट दिखते हैं तो, स्वप्न शास्त्र में माना जाता है ये सपना आपकी आर्थिक स्थिति के मजबूत होने के संकेत को दर्शाता है. इसका साफ मतलब है कि आपकी आय में वृद्धि हो सकती है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है.

अशुभ होते हैं ऐसे सपने

अगर आपको सपने में सिक्के खनकते हुए दिखाई देते हैं तो सावधान हो जाइए ये दुर्भाग्य की निशानी है. इस सपने के अनुसार, भविष्य में आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.  

ये है एक शुभ संकेत

अगर आप खुदको सपने में बैंक में पैसे जमा करते हुए देखते हैं, तो ये आपके लिए एक शुभ संकेत है. इस सपने का साफ मतलब है कि आपको अचानक कहीं से धन लाभ होने वाला है.

सावधानी बरतने की है जरूरत

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आप सपने में अपने पैसे खो देते हैं या फिर कटे-फटे नोट आपको लगातार दिखते हैं, तो सावधान हो जाइए ये इशारा करता है कि आप धन संबंधित मामलों में लापरवाही बरत रहे हैं, जिसकी वजह से आपके कामों में रुकावटें भी उत्पन्न हो सकती हैं. ऐसे में आपको लेनदेन, निवेश और कमाई में सावधानी बरतनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Panchang Today: अधिक मास के अंतिम दिन मनाई जाएगी अमावस्या, यहां है दैनिक पंचांग