menu-icon
India Daily

'एलियंस धरती पर आएंगे, सूर्य पड़ जाएगा ठंडा, अंधेरे का होगा राज', बाबा वेंगा ने बताया दुनिया के अंत की कहां से होगी शुरुआत?

लोग मानते हैं कि उन्हें भविष्य दिखता था. उनके दावों में कई बार सच्चाई भी नजर आई, जिससे उनकी बातों को लोग गंभीरता से लेने लगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Baba Vanga all Predictions list
Courtesy: Pinterest

Baba Vanga all Predictions list: साल 2025 में बाबा वेंगा की कई खतरनाक भविष्‍यवाणियां सच साबित हुई है. अब लोग उनकी एक और भविष्यवाणी से डर रहे हैं वो है दुनिया के अंत का. इससे पहले भी उनके द्वारा की गईं कई भविष्यवाणी सच हुई हैं. बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था और उन्होंने कई बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी जैसे 9/11 हमला, राजकुमारी डायना की मौत और चीन का उदय.

उन्हें आंखों से देख नहीं पाती थी, लेकिन लोग मानते हैं कि उन्हें भविष्य दिखता था. उनके दावों में कई बार सच्चाई भी नजर आई, जिससे उनकी बातों को लोग गंभीरता से लेने लगे. मौत, आपदा, भूकंप ज्वालामुखी विस्फोट और चुनाव जैसे कई चीजों को लेकर उन्होनें भविष्यवाणी की है. चलिए उन लिस्ट पर एक नजर डालते हैं. जान लेते हैं दुनिया का अंत कैसे होगा.

बाबा वेंगा की 2025 में सच हुई भविष्‍यवाणियां 

  • यूरोपीय संघर्ष 
  • भारत-पाक के बीच बने युद्ध जैसे हालात
  • अंतरिक्ष की दुनिया में नई खोजें
  • बाढ़ 
  • बादल फटने की घटनाएं
  • जंगलों की आग
  • ज्‍वालामुखी विस्फोट

 इसके जैसी कई भविष्‍यवाणियां साल 2025 में सच साबित हो चुकी हैं. 

इंदिरा गांधी की हत्‍या से लेकर डायना की मौत तक

  • 9/11 के हमले
  • राजकुमारी डायना की मृत्यु
  • भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्‍या.

बाबा वेंगा की सच साबित हुई भविष्‍यवाणियों की लिस्‍ट 

  • 1980: कुर्स्क पनडुब्बी त्रासदी-कुर्स्क पानी से ढक जाएगा. 
  • 1984: भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या  
  • 1989: स्टील बर्ड्स ने अमेरिका पर हमला किया. इसकी व्याख्या 9/11 के हमलों के रूप में की गई.
  • 1996: 11 अगस्त को अपनी मृत्यु की भविष्यवाणी 
  • 2000: कुर्स्क पनडुब्बी आपदा घटित हुई. 
  • 2001: 9/11 के हमले हुए.
  • 2004: हिंद महासागर में सुनामी; बड़े पैमाने पर समुद्री आपदा की भविष्यवाणी की गई. 
  • 2008-2012: बराक ओबामा के अमेरिकी राष्ट्रपति बनना. 
  • 2025 - 2030 का दशक 2025: यूरोप में बड़े संघर्ष, भूकंप और बाढ़ सहित प्राकृतिक आपदाएं.

आगे के वर्षों के लिए भी उन्होंने कई खतरनाक दावे;
2028: इंसान शुक्र ग्रह की ओर बढ़ेगा.
2076: दुनिया भर में साम्यवाद फैलेगा.
2130: एलियंस से होगा संपर्क.
3797: पृथ्वी रहने लायक नहीं रहेगी.
5079: पूरी दुनिया का अंत हो जाएगा.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां और आर्टिफिशियल सूर्य

बाबा वेंगा की मानें तो आने वाले समय में सूर्य ठंडा पड़ जाएगा और इंसान उसे गर्म करने की कोशिश करेगा. इस दौरान दो आर्टिफिशियल सूर्य भी बनाए जाएंगे, जिनकी टक्कर से धरती पर कुछ समय के लिए अंधेरा छा जाएगा. उनकी भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले सालों में एलियंस से संपर्क होगा और तकनीकी विकास मानव जीवन को पूरी तरह बदल देगा.

भविष्य की झलक और दुनिया का अंत

बाबा वेंगा के मुताबिक 2100 में आर्टिफिशियल सूर्य पृथ्वी के अंधेरे हिस्से को गर्म करेगा. 2111 में रोबोट का वर्चस्व बढ़ेगा, 2167 में एक नया धर्म वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय होगा, और 2170 में दुनिया भयंकर सूखे का सामना करेगी. 2288 में टाइम मशीन से एलियंस से संपर्क होगा जबकि 2480 में दो आर्टिफिशियल सूर्य के टकराने से पूरी धरती पर अंधेरा छा जाएगा. उनकी भविष्यवाणी में 3797 तक सभी जीवित प्राणी खत्म हो जाएंगे और 5079 तक दुनिया का अंत हो जाएगा.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.