menu-icon
India Daily

बर्बादी या आबादी? दो उंगलियों के बीच में है तिल, जानिए पार्टनर के लिए कैसे होते हैं ऐसे लोग

जहां एक ओर ऐसे लोग जीवन में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं, वहीं इनकी एक आदत इन्हें नुकसान भी पहुंचा सकती है और वो है जरूरत से ज़्यादा भरोसा करना.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 Body Mole Meaning
Courtesy: Pinterest

Samudrik Shastra: शरीर पर मौजूद तिलों को हमेशा से ही ज्योतिष और समुद्र शास्त्र में खास महत्व दिया गया है. खासकर अगर तिल किसी खास जगह पर हो, तो उसे व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य से जोड़ा जाता है. आज हम बात कर रहे हैं उन लोगों की जिनकी दो उंगलियों के बीच में तिल होता है – यानी अंगुलियों के जोड़ वाले हिस्से में.

अगर किसी शख्स की दो उंगलियों के बीच (जैसे अंगूठा और तर्जनी या तर्जनी और बीच वाली उंगली) में तिल है, तो ये संकेत करता है कि वो व्यक्ति जीवन में बड़ी जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम होता है. ऐसे लोग काम के प्रति ईमानदार और हर काम को समय पर पूरा करने वाले होते हैं.

पार्टनर के रूप में कैसे होते हैं?

इन लोगों का स्वभाव रोमांटिक तो होता है, लेकिन ये अपने इमोशंस को जल्दी ज़ाहिर नहीं करते. जब भरोसा बन जाए, तो ये दिल खोलकर प्यार करते हैं. रिश्ते में वफादारी और समर्पण इनके सबसे मजबूत पहलू होते हैं. ये अपने पार्टनर के लिए एक मजबूत सहारा साबित होते हैं.

फायदे या नुकसान?

जहां एक ओर ऐसे लोग जीवन में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं, वहीं इनकी एक आदत इन्हें नुकसान भी पहुंचा सकती है और वो है जरूरत से ज़्यादा भरोसा करना. इन्हें अक्सर धोखा उन्हीं लोगों से मिलता है जिन पर ये सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं.

आखिरी बात

तो अगर आपके या आपके पार्टनर की उंगलियों के बीच में तिल है, तो समझ लीजिए कि आप एक ईमानदार, वफादार और मेहनती शख्स से जुड़े हैं. अब ये तिल बर्बादी का कारण बनेगा या आबादी (यानी बढ़ते रिश्ते और परिवार) का, ये पूरी तरह उस व्यक्ति के फैसलों पर निर्भर करता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई तमाम जानकारी अलग-अलग रिपोर्ट्स से ली गई हैं. इंडिया डेली इसकी पुष्टी नहीं करता है.