menu-icon
India Daily

Sawan 2025: सावन में सपने में दिखे सांप तो संभल जाएं! किसी को बताया तो सालों तक रह सकते हैं कंगाल

ज्योतिष के अनुसार, सांप का सपना देखना कभी-कभी जीवन में परिवर्तन का संकेत होता है. लेकिन सावन में यह सपना आने का मतलब है कि कोई बड़ा निर्णय या बदलाव आपके जीवन में दस्तक देने वाला है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Sawan 2025
Courtesy: Pinterest

Sawan 2025: सावन का महीना हिन्दू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. यह भगवान शिव का प्रिय महीना होता है और इस दौरान हर छोटी-बड़ी बात का आध्यात्मिक और ज्योतिषीय महत्व होता है. कहते हैं इस महीने में सपनों के संकेत भी कई बार भविष्य से जुड़ा बड़ा संदेश लेकर आते हैं. ऐसा ही एक संकेत है-सपने में सांप का दिखना. आम दिनों में सांप का सपना दिखना एक सामान्य बात मानी जा सकती है, लेकिन सावन के महीने में इसका दिखना शुभ या अशुभ दोनों हो सकता है.

खास बात ये है कि अगर सावन में आपको सांप सपने में दिख जाए, तो उसे किसी से साझा करने की गलती बिल्कुल न करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा दूर हो जाती है और धन हानि होने लगती है.

सपने में सांप दिखना क्या संकेत देता है?

ज्योतिष के अनुसार, सांप का सपना देखना कभी-कभी जीवन में परिवर्तन का संकेत होता है. लेकिन सावन में यह सपना आने का मतलब है कि कोई बड़ा निर्णय या बदलाव आपके जीवन में दस्तक देने वाला है. यह बदलाव शुभ भी हो सकता है और अशुभ भी, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.

अगर कोई व्यक्ति इस सपने को दूसरों को बता देता है तो माना जाता है कि वह अपने ऊपर आए शुभ फलों को खुद ही गंवा देता है. कई पुरानी मान्यताएं और ज्योतिषीय ग्रंथों में भी इसका उल्लेख मिलता है कि सावन में सपनों के संकेतों को निजी रखना चाहिए.

किसी को बताने से क्यों मानी जाती है हानि?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सांप का सपना एक प्रकार का रहस्य होता है जो सिर्फ सपना देखने वाले के जीवन से जुड़ा होता है. जब यह बात दूसरों से साझा की जाती है तो वह रहस्य टूट जाता है और इसका उल्टा असर देखने को मिलता है. विशेष रूप से धन की हानि और मानसिक तनाव जैसे परिणाम सामने आ सकते हैं.

कहते हैं कि ऐसे सपनों को भगवान शिव की कृपा से जोड़कर देखा जाता है. अगर सावन में किसी को ऐसा सपना दिखे, तो बेहतर होगा कि वह शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर चुपचाप प्रार्थना करे और अपने सपने को अपने तक ही सीमित रखे.

क्या करें और क्या न करें?

सपने में सांप देखने पर सबसे पहले सुबह उठकर नहा लें और मंदिर जाकर भगवान शिव की पूजा करें. इस दौरान किसी को भी अपने सपने की चर्चा न करें. चुप रहना ही इस समय आपके लिए सबसे शुभ रहेगा. साथ ही गाय को हरा चारा खिलाएं और जरूरतमंद को कुछ दान दें, ताकि नकारात्मकता दूर हो.