Ekadashi Vrat: हिंदू धर्म में व्रत-त्योहारों का विशेष महत्व है और उनमें भी एकादशी व्रत को सबसे पवित्र माना जाता है. हर महीने दो बार पड़ने वाला एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. एकादशी के दिन व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है और पापों से मुक्ति मिलती है. लेकिन इस व्रत का फल तभी मिलता है जब इसे सही नियमों के साथ किया जाए. कई लोग हैं जो नियमों का पालन नहीं करते हैं.
कई लोग एकादशी का व्रत तो रखते हैं लेकिन उसके नियमों का पालन नहीं करते, जिससे उन्हें उसका पूरा पुण्य नहीं मिल पाता. ऐसे में जरूरी है कि व्रत करने से पहले उसके नियमों को जान लें. आइए आपको बताते हैं एकादशी व्रत के जरूरी नियम जिन्हें मानकर आप भगवान विष्णु की कृपा पा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई तमाम जानकारी अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स से ली गई हैं. इंडिया डेली लाइव इसकी पुष्टी नहीं करता है.