menu-icon
India Daily

हिंदू से लेकर सिख...ये 4 धर्मों के लोग करते हैं कैलाश मानसरोवर की यात्रा, सबकी अलग है मान्यता

कैलाश मानसरोवर की यात्रा जो पिछले पांच सालों से बंद थी अब फिर से शुरू हो चुकी है. यह स्थल भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है न केवल हिंदू धर्म बल्कि बौद्ध, जैन और सिख धर्म के अनुयायियों के लिए भी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kailash Mansarovar Yatra
Courtesy: Pinterest

Kailash Mansarovar Yatra: कैलाश मानसरोवर की यात्रा जो पिछले पांच सालों से बंद थी अब फिर से शुरू हो चुकी है. यह स्थल भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है न केवल हिंदू धर्म बल्कि बौद्ध, जैन और सिख धर्म के अनुयायियों के लिए भी. कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील को सनातन परंपरा में विशेष स्थान प्राप्त है. यह जगह भगवान शिव का घर मानी जाती है और इसे आत्मशांति, मुक्ति और दिव्यता का प्रतीक माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैलाश और मानसरोवर का महत्व केवल हिंदू धर्म तक ही सीमित नहीं है? चलिए, जानते हैं कि कैलाश और मानसरोवर के प्रति इन चार धर्मों का क्या विशेष धार्मिक महत्व है.

कैलाश पर्वत को भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है. यहां स्थित मानसरोवर झील को एक विशेष स्थान दिया गया है, जहां स्नान करने से पापों का नाश और मोक्ष की प्राप्ति होती है. हिंदू धर्म के अनुसार, इस जगह का जल चक्र, माया और भवसागर से मुक्ति दिलाने वाला माना जाता है. स्कंद पुराण में शिवजी ने कहा था कि इस झील में स्नान करने से व्यक्ति सीधे रुद्रलोक जाता है, जहां उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.

बौद्ध धर्म में कैलाश का महत्व

बौद्ध धर्म में कैलाश पर्वत को एक ज्योति स्वरूप स्थान माना जाता है. यह तिब्बती बौद्ध धर्म में अवलोकितेश्वर बोधिसत्व का निवास माना जाता है. कैलाश पर्वत को बुद्ध की करुणा और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. तिब्बती बौद्धों के लिए कैलाश एक पवित्र स्थल है, जहां ध्यान और साधना से आत्मा को शांति और मुक्ति मिलती है.

जैन धर्म में कैलाश का महत्व

जैन धर्म के अनुयायी कैलाश पर्वत को मेरु पर्वत मानते हैं, जो धरती का केंद्र और आत्मा की शुद्धता का प्रतीक है. जैन मान्यता के अनुसार, भगवान ऋषभदेव ने इस स्थान पर यात्रा की थी और यहीं पर उन्होंने निर्वाण प्राप्त किया. कैलाश को जैन धर्म में एक शुद्ध और सरल स्थान माना जाता है, जो आत्मिक शांति और मुक्ति की ओर मार्गदर्शन करता है.

सिख धर्म में कैलाश का महत्व

सिख धर्म में कैलाश पर्वत का विशेष महत्व है. गुरु नानक देव जी ने अपने पदों में कैलाश पर्वत का उल्लेख किया है और इसे पवित्र माना है. सिख धर्म में कैलाश को शांति, प्रेम और समानता का प्रतीक माना जाता है. गुरु नानक जी की यात्रा से यह स्थल जुड़ा हुआ है, जो सिख समुदाय के लिए एक धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक है.

क्या है कैलाश मानसरोवर का रहस्य?

कैलाश मानसरोवर न सिर्फ एक बर्फीला पर्वत या झील नहीं है, बल्कि यह आस्था, विश्वास और परंपरा का प्रतीक है. इसके चारों दिशा में रत्नों का स्थान, कुबेर का महल, और यहां के पवित्र जल का महत्व इसे एक अद्वितीय धार्मिक स्थल बनाता है. कहा जाता है कि यहीं पर देवी पार्वती का उबटन हुआ, श्री गणेश का जन्म हुआ, और काल्पवृक्ष से कई पवित्र घटनाएं जुड़ी हुई हैं.

कैलाश मानसरोवर का दर्शन न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह जगह व्यक्ति को आत्मा की गहराइयों में झांकने और मोक्ष की ओर बढ़ने का मार्ग दिखाती है.