menu-icon
India Daily

किस मूलांक के लिए पैसों से भरा है ये साल? आएंगी बहुत मुश्किलें, बस कर लें थोड़ी मशक्कत

2025 में अचानक पैसा आने और जाने की स्थिति बनी रहेगी. निवेश सोच-समझकर करें, वरना बड़ा घाटा हो सकता है. नौकरी बदलने या स्थानांतरण का योग बन सकता है. फ्रीलांसर और बिजनेस वालों को नए कॉन्ट्रैक्ट्स मिल सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Mulank 4
Courtesy: Pinterest

Mulank 4 rashifal 2025: अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 4 बनता है और यह अंक राहु ग्रह से जुड़ा होता है. राहु हमेशा अप्रत्याशितता और उतार-चढ़ाव का संकेत देता है. साल 2025 मूलांक 4 वालों के लिए खास हो सकता है जहां एक तरफ आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ बड़े मौके मिल सकते हैं, वहीं दूसरी ओर कठिनाइयों और चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

इस साल की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि अगर आप मेहनत और समझदारी से काम लेंगे, तो राहु की चाल भी आपके पक्ष में आ सकती है. हालांकि पैसों से जुड़ी समस्याएं, गलत फैसले और धोखा मिलने का योग भी है, इसलिए आपको हर कदम फूंक-फूंककर रखना होगा. आइए जानते हैं, मूलांक 4 वालों के लिए साल 2025 कैसा रहने वाला है.

 मूलांक 4 वालों के लिए 2025 की भविष्यवाणी

आर्थिक उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा साल
2025 में अचानक पैसा आने और जाने की स्थिति बनी रहेगी. निवेश सोच-समझकर करें, वरना बड़ा घाटा हो सकता है.

करियर में मिलेंगे नए मौके, लेकिन स्थिरता की कमी
नौकरी बदलने या स्थानांतरण का योग बन सकता है. फ्रीलांसर और बिजनेस वालों को नए कॉन्ट्रैक्ट्स मिल सकते हैं.

उधारी से बन सकती है परेशानी की जड़
पुराने लोन या किसी को उधार दिए पैसे वापस न मिलें, ऐसी स्थिति बन सकती है. धन लेन-देन में सावधानी बरतें.

रिश्तों में भ्रम और गलतफहमी हो सकती है हावी
व्यक्तिगत संबंधों में मनमुटाव और शक की स्थिति बन सकती है. संवाद और विश्वास बनाए रखना जरूरी है.

विद्यार्थियों के लिए मेहनत ही सफलता की कुंजी
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को कठिन परिश्रम का फल जरूर मिलेगा, लेकिन राह आसान नहीं होगी.

मानसिक तनाव से बचने की सलाह
राहु की स्थिति मानसिक भ्रम और अनावश्यक चिंता बढ़ा सकती है. ध्यान, योग और संयम से राहत मिल सकती है.

नया स्टार्टअप या कारोबार शुरू कर सकते हैं
जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए जून से अक्टूबर तक का समय अनुकूल रहेगा.

शत्रु पक्ष से सतर्क रहने की जरूरत
साल में एक-दो बार विरोधियों या ईर्ष्यालु लोगों से धोखा मिल सकता है. कोर्ट-कचहरी से भी बचें.

राहु के उपाय करेंगे तो मिलेगा लाभ
शनिवार को सरसों का तेल दान करें, राहु मंत्र का जाप करें और नीले व काले रंग से बचें.