Unlucky Mole: कई बार हम सोचते हैं कि प्यार क्यों नहीं मिलता, या बार-बार दिल क्यों टूट जाता है. लेकिन क्या आपने कभी अपने चेहरे या शरीर पर मौजूद तिलों पर ध्यान दिया है? ज्योतिष और शारीरिक संकेतों की मानें तो कुछ खास जगहों पर मौजूद तिल हमारी लव लाइफ पर गहरा असर डालते हैं. ऐसा ही एक तिल है, जिसे प्यार के मामले में बेहद अशुभ माना जाता है.
कहा जाता है कि जिन लोगों के शरीर के इस हिस्से पर तिल होता है, उनकी लव लाइफ या शादीशुदा जिंदगी में हमेशा रुकावटें आती हैं. आइए जानते हैं कहां होता है ये तिल और इससे कैसे प्रभावित होती है आपकी प्रेम कहानी.
अगर किसी की नाक की सीध में, यानी नाक के बिलकुल सामने या उसके ठीक नीचे तिल है, तो इसे ज्योतिष में अशुभ माना गया है. कहा जाता है कि ऐसे लोग अक्सर सच्चे प्यार से वंचित रह जाते हैं, या उन्हें बहुत देर से सही जीवनसाथी मिलता है.
ऐसे लोगों की लव लाइफ में बार-बार धोखा मिल सकता है या रिश्ते लंबे समय तक टिक नहीं पाते. अगर शादी होती भी है, तो समझौता ज्यादा और सच्चा जुड़ाव कम होता है.
इन लोगों की एक खासियत होती है कि ये दूसरों के लिए दिल से बहुत कुछ करते हैं, लेकिन जब खुद को प्यार की जरूरत होती है, तो उन्हें अकेलापन महसूस होता है. इसलिए कहा जाता है कि ऐसे लोग जीवनभर सच्चे प्यार के लिए तरसते हैं.
अगर आपके चेहरे पर ऐसा कोई तिल है, तो निराश होने की जरूरत नहीं. खुद से प्यार करना और आत्मविश्वास बनाए रखना सबसे जरूरी है. साथ ही सकारात्मक सोच और मेहनत से हालात बदले जा सकते हैं.