menu-icon
India Daily

दिन के इस समय भूलकर भी न करें पूजा-पाठ, चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत, जानें क्या है सही समय

पूजा-पाठ करने का भी एक सही समय होता है. गलत समय में पूजा करने से आप कई परेशानियों से घिर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
दिन के इस समय भूलकर भी न करें पूजा-पाठ, चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत, जानें क्या है सही समय

नई दिल्ली. हिंदू धर्म में पूजा पाठ करने का बहुत महत्व होता है. अपनी मन को शांत रखने और कोई शुभ कार्य शुरू करने से पहले पूजा करना शुभ माना जाता है. लेकिन पूजा-पाठ करने का भी एक सही समय होता है. गलत समय में पूजा-पाठ करने से आप कई परेशानियों से घिर सकते हैं.. इसीलिए हमेशा शुभ और सही समय पर पूजा करनी चाहिए तभी उसका फल मिलता है.

यह भी पढ़ें- मलमास में इन राशि के जातकों को रहना होगा बेहद सावधान, खप्पर योग कर सकता है कंगाल

कहा जाता है कि गलत समय पर किए पूजा से देवी-देवता नाराज हो जाते हैं. ऐसे में आपकी पूजा अधूरी रह जाती है. इससे पून्य की प्राप्ति भी नहीं होती. हिंदू धर्म में पूजा-पाठ से जुड़े कई नियम बताए गए हैं. अगर उन नियमों को ध्यान में रखकर पूजा की जाए तो ईश्वर का आर्शीवाद प्राप्त होता है.

किस समय पूजा न करें?

⮞हिंदू धर्म के शास्त्रों के मुताबिक दोपहर में पूजा-पाठ करना सही नहीं माना जाता. दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक पूजा नहीं करनी चाहिए. यह समय पूजा के लिए अशुद्ध होता है. इस अवधि में पूजा करने से फल की प्राप्ति नहीं होती.

⮞आपने देखा होगा कि पूजा करने के बाद आरती की जाती है. लेकिन कुछलोग आरती लेने के बाद पूजा करते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि पूजा की विधि के अनुसार आरती पूजा के बाद ही की जाती है. माना जाता है कि आरती करने के बाद देवी-देवता सो जाते हैं.

⮞महावारी के दौरान महिलाओं को पूजा-पाठ नहीं करना चाहिए और ना ही मंदिर में जाना चाहिए. इस दौरान किसी भी पवित्र वस्तु को छुना निषेध होता है. भूल से भी मेंस्ट्रुअल पीरियड के दौरान पूजा ना करें.

⮞जब सूतक और पातक लगा हो तो पूजा न करें. अगर घर में किसी नवजात का जन्म हुआ है या मृ्त्यू हुई है तब भी घर में पूजा नहीं की जाती है. इस समय को पूजा के लिए अशुभ माना जाता है.

क्या है पूजा का सही समय
ज्योतिष के अनुसार, पूरे दिन में आप 5 बार पूजा कर सकते हैं. इसके लिए शास्त्रों में समय भी निर्धारित किए गए हैं. इस समय का पालन करते हुए आप दिन में एक बार, दो बार या अपनी श्रद्धानुसार पांच बार भी पूजा कर सकते हैं.

पूजा करने का सही समय
पूजा हमेशा शुभ मुहूर्त में करना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि अगर आप ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करते हैं तो इस  दौरान भगवान अपने भक्तों पर ज्यादा मेहरबान होते हैं. ब्रह्म मुहूर्त सुबह का समय सुबह 4 बजे से लेकर 5 बजे तक रहता है. रोज इसके समय में थोड़ा बहुत बदलाव होता रहता है. 
⮞सुबह 09 बजे तक कर सकते हैं.
⮞मध्याह्न में पूजा दोपहर 12 बजे तक कर सकते हैं.
⮞संध्या में पूजा शाम 04:30 से लेकर 6:00 बजे तक कर सकते हैं.
⮞शयन में पूजा रात 9:00 बजे तक कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़ें- अगस्त में ये बड़े ग्रह कर रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशि वालों की होगी बल्ले-बल्ले