menu-icon
India Daily

Amitabh Bachchan: 82 की उम्र में इंस्टाग्राम सीख रहे हैं अमिताभ बच्चन, वीडियो शेयर कर बोले- 'उम्मीद हैं कि सब ठीक रहेगा'

अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी कुछ नया सीखने का जुनून रखते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को समझने और इस्तेमाल करने की कोशिश करते नजर आए. इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है और लोग उनकी इस कोशिश की तारीफ कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Amitabh Bachchan
Courtesy: social media

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी कुछ नया सीखने का जुनून रखते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को समझने और इस्तेमाल करने की कोशिश करते नजर आए. इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है और लोग उनकी इस कोशिश की तारीफ कर रहे हैं.

82 की उम्र में इंस्टाग्राम सीख रहे हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने वीडियो में हल्के-फुल्के अंदाज में बताया कि वे इंस्टाग्राम की दुनिया में नए हैं और इसे सीखने की कोशिश कर रहे हैं. उनके इस अंदाज ने न केवल उनके प्रशंसकों को हंसाया, बल्कि उनकी उम्र में भी नई चीजें सीखने की प्रेरणा दी. वीडियो में उनकी सादगी और मेहनत साफ झलक रही थी, जो हर उम्र के लोगों के लिए एक मिसाल है.

फैंस ने इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दिए. किसी ने लिखा, 'बिग बी, आप जेन-जेड को भी पीछे छोड़ रहे हैं!' तो किसी ने कहा, '82 की उम्र में इतना जोश, आप कमाल हैं!' कई यूजर्स ने उन्हें 'सोशल मीडिया का नया स्टार' तक कह डाला. फैंस का मानना है कि अमिताभ का ये स्टाइल इंस्टाग्राम की दुनिया में धूम मचाने वाला है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन हमेशा से अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए जाने जाते हैं. चाहे वह ब्लॉग लिखना हो या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना, वे अपने फैंस से सीधा संवाद बनाए रखते हैं. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और अगर मन में जुनून हो तो कुछ भी असंभव नहीं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. अमिताभ की यह कोशिश न केवल मनोरंजक है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. उनके फैंस अब उनके अगले इंस्टाग्राम पोस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सम्बंधित खबर