menu-icon
India Daily

'महिलाओं के साथ बदसलूकी...' छत्तीसगढ़ में नन की गिरफ्तारी पर बवाल, प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ईसाई ननों को मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में हिरासत में लेने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Priyanka Gandhi

छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोपों में दो ईसाई ननों समेत तीन लोगों को हिरासत में लेने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस कार्रवाई को अल्पसंख्यकों के खिलाफ साजिश करार देते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है.

एक बयान के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि, "कुछ ननों के साथ बुरा व्यवहार किया गया, उन पर ऐसे आरोप लगाए गए जो उन्होंने किए ही नहीं. छत्तीसगढ़ में पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें अपने साथ ले गई. हम अल्पसंख्यकों पर इस तरह के हमले का विरोध कर रहे हैं, हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ इस तरह के अत्याचारों को रोकने की मांग करते हैं. महिलाओं के साथ बदसलूकी नहीं होनी चाहिए. आप किसी पर ऐसी चीज़ों का आरोप नहीं लगा सकते जो वो नहीं कर रही हैं, हम इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते, लेकिन हम सरकार पर जितना हो सके दबाव डाल सकते हैं.''

सोशल मीडिया पर भी जता चुकी हैं गुस्सा 

इससे पहले, प्रियंका गांधी ने घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की थी. उन्होंने लिखा, “दो ईसाई ननों, सिस्टर वंदना और सिस्टर प्रीति को बिना किसी कानूनी आधार के हिरासत में लेना, अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर गंभीर हमला है. भाजपा शासन में यह कोई पहली घटना नहीं है. अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. यह भीड़तंत्र और सांप्रदायिक सोच की उपज है, जिसकी लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है.”

राहुल गांधी ने भी की निंदा 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एक्स पर ट्वीट करते हुए इस घटना की निंदा की. उन्होंने लिखा, “दो कैथोलिक ननों को उनकी आस्था के कारण जेल भेजा गया. यह न्याय नहीं बल्कि भाजपा और आरएसएस का गुंडा राज है. यह एक खतरनाक प्रवृत्ति को दर्शाता है, अल्पसंख्यकों का सुनियोजित उत्पीड़न.” राहुल गांधी ने तत्काल रिहाई की मांग करते हुए कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार है और हम इसके लिए संघर्ष जारी रखेंगे.