menu-icon
India Daily

October 2025 Festival Holidays: दशहरा से लेकर करवा चौथ और दिवाली... अक्टूबर के महीने में त्योहारों-व्रतों का 'मेला', यहां देखें पूरी लिस्ट

October 2025 Festival: शारदीय नवरात्रि के समापन से लेकर छठ महापर्व तक, अक्टूबर 2025 में हर दिन श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखेगा. आइए जानते हैं विस्तार से कौन-कौन से पर्व और व्रत इस महीने पड़ रहे हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
October 2025 Festival Holidays: दशहरा से लेकर करवा चौथ और दिवाली... अक्टूबर के महीने में त्योहारों-व्रतों का 'मेला', यहां देखें पूरी लिस्ट
Courtesy: Pinterest

October 2025 Festival : अक्टूबर 2025 का महीना धार्मिक परंपराओं और उत्सवों के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है. इस बार पूरे महीने एक के बाद एक बड़े-बड़े पर्व और व्रत पड़ने वाले हैं. शारदीय नवरात्रि के समापन से लेकर छठ महापर्व तक, हर दिन श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखेगा. आइए जानते हैं विस्तार से कौन-कौन से पर्व और व्रत इस महीने पड़ रहे हैं.

2 अक्टूबर: सबसे पहले 2 अक्टूबर को दो बड़े पर्व साथ पड़ रहे हैं. इस दिन असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा मनाया जाएगा. इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर धर्म की रक्षा की थी. रावण दहन और शस्त्र पूजन की परंपरा इस दिन निभाई जाती है. इसके साथ ही उसी दिन पापांकुशा एकादशी भी पड़ रही है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

6 अक्टूबर

इसके बाद 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. इसे कोजागिरी पूर्णिमा भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन चांद अपनी किरणों से अमृत बरसाता है और चांदनी में रखा खीर खाने से विशेष लाभ मिलता है. 

10 अक्टूबर

10 अक्टूबर को विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी. 

13 अक्टूबर

13 अक्टूबर को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाएगा, जो संतान सुख और उनकी लंबी आयु के लिए खास माना जाता है.

17 अक्टूबर 

इसके बाद 17 अक्टूबर को रमा एकादशी और गोवत्स द्वादशी पड़ रही है. महिलाएं इस दिन गौ माता की पूजा करके परिवार की समृद्धि की कामना करती हैं. 

18 अक्टूबर

इसके अगले ही दिन 18 अक्टूबर को दीपावली की शुरुआत धनतेरस से होगी. इस दिन भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है.

19 अक्टूबर 

दीपावली से जुड़े पर्व लगातार पड़ेंगे. 19 अक्टूबर को कई जगहों पर हनुमान जयंती मनाई जाएगी.

20 अक्टूबर

20 अक्टूबर को पहले नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली) और उसी दिन शाम को दीपावली का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा.

21 अक्टूबर

फिर 21 अक्टूबर को कार्तिक अमावस्या पर पितरों का तर्पण और दीपदान होगा. अगले दिन 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और फिर 

23, 31 और 27 अक्टूबर 

23 अक्टूबर को भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएगा. इसके बाद महीने का सबसे बड़ा व्रत छठ महापर्व 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यह पर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बेहद आस्था से किया जाता है. छठ में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाता है. महीने का समापन 31 अक्टूबर को अक्षय कूष्माण्ड नवमी के व्रत के साथ होगा.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.