Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के जनजगीर में एक ऐसा दुर्गा पूजा पंडाल सजाया गया है जो देखने वालों को हैरान कर रहा है. यहां 35 फुट ऊंची दुर्गा माता की मूर्ति को हीरे, मोती, सोना, चांदी और कीमती पत्थरों से सजाया गया है. हर श्रद्धालु सजावट देख प्रसन्न हो रहे हैं और भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए जमा हो गई है.
इस बार दुर्गा उत्सव समिति ने एक खास थीम चुना जो है म्यांमार के विश्व प्रसिद्ध व्हाइट टेम्पल की प्रतिकृति. पंडाल की खूबसूरती को और बढ़ाते हुए पूजा मंच को भारत के प्रसिद्ध अक्षरधाम शीश महल की तरह डिजाइन किया गया है. समिति के सदस्य राजू पालीवाल बताते हैं कि व्हाइट टेम्पल शांति और समृद्धि का प्रतीक है, इसलिए इसे अपने पंडाल की थीम बनाया गया है.
यहां की लाइटिंग और साउंड व्यवस्था भी बेहद खास और अनोखी है. पिछले 40 सालों से जनजगीर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में यह दुर्गा पूजा आयोजित हो रही है. पहले पंडाल को कोलकाता के कलाकार सजाते थे, लेकिन अब इसे देश-विदेश के मशहूर मंदिरों के थीम पर सजाया जाता है. इस बार न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि आसपास के राज्यों से भी हजारों श्रद्धालु माता दुर्गा की पूजा देखने पहुंच रहे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी इस बार किए गए हैं. पंडाल क्षेत्र में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से निगरानी, भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा एक किलोमीटर के दायरे में वाहनों का प्रवेश बंद है और यातायात के रास्ते भी बदल दिए गए हैं ताकि पूजा स्थल पर किसी प्रकार की परेशानी न हो. इस भव्य और सुरक्षित पंडाल को देखने का अवसर न चूकें, क्योंकि यहां माता दुर्गा की ऐसी भव्य झांकी शायद ही कहीं और देखने को मिले!