नई दिल्ली: केंद्र सरकार के फ्लाइट के क्रू मेंबर को लेकर नए नियम के बाद इंडिगो में अफरा-तफरी मच गई. पायलटों के छुट्टी लेने की वजह से इंडिगो की हजारों फ्लाइट रद्द हो गईं और देशभर के तमाम एयरपोर्ट से भयानक तस्वीरें सामने आईं.
पायलट के नहीं होने की वजह से हजारों की संख्या में फ्लाइट रद्द की गई हैं. ऐसे में तमाम यात्री फंस हुए हैं. इसका मुख्य कारण सरकार का नया नियम है, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलटों को आराम देने की बात कही गई थी लेकिन ये उल्टा पड़ गया और हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रह गए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को देखा जा सकता है. ये विदेशी महिला अपने देश फ्रांस वापस जा रही थी लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से वो भारत में फंसी रह गई. इसके बाद उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और काउंटर पर चढ़कर चिल्लाने लगी.
एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला कहती है कि "मैं अपने देश लौटना चाहती हूं. आपने ही मेरा टिकट कैंसल किया, तो अब वैसा ही नया टिकट दो. मुझे किसी की जरूरत नहीं, मैं फ्रांस वापस जाऊंगी. सब कुछ बर्बाद हो गया."
"I want to go back to my country. It's you who canceled my ticket. So I want a new one—the same as before!
— Ruby Arun रूबी अरुण (@arunruby08) December 5, 2025
I will return to France. I don't need anyone; I'm going back to France.
I want my ticket! They have ruined everything.#Indigoairlines pic.twitter.com/Iz57squoDY
भारत के कई एयरपोर्ट से भयावह तस्वीरें सामने आईं, जिसमें देखा गया कि यात्री किसी रेलवे स्टेशन की तरह एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं. इस तरह के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार को पायलटों को अधिक आराम देने का अपना फैसला वापस लेना पड़ा.
हालांकि, इसके बाद भी अभी तक स्थिति सामान्य नहीं हुई है. इसको लेकर इंडिगो के सीईओ का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि 5 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक जितने भी यात्रियों के टिकट कैंसिल किए गए हैं, उन्हें फुल रिफंड मिलेगा.
इसके अलावा एयरलाइन का कहना है कि 15 दिसंबर तक स्थिति सामान्य हो जाएगी. इसके बाद यात्री पहले की तरह आसानी से यात्रा कर सकेंगे. बता दें कि सरकार ने 15 दिसंबर को अपने सभी आदेश पर रोक लगा दी है.
तो वहीं ऐसे हालात के लिए इंडिगो जिम्मेदार है, जिसने इस स्थिति से निपटने के लिए क्रू मेंबर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं की. इसके लिए केंद्र सरकार ने काफी समय पहले ही चेतावनी दे दी थी लेकिन एयरलाइन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.