menu-icon
India Daily

NZ vs WI: जस्टिन ग्रीव्स के दोहरे शतक ने छीनी न्यूजीलैंड से जीत, टेस्ट मैच ड्रॉ कर रचा इतिहास

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया. इस मुकाबले में एक समय विंडीज की हार तय दिख रही थी लेकिन जस्टिन ग्रीव्स के दोहरे शतक ने इस मुकाबले को ड्रॉ करा दिया.

NZ vs WI 1st Test
Courtesy: X

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेला गया. आखिरी दिन तक रोमांचक रहा. 531 रनों का विशाल लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रॉ करा लिया. 

इस ड्रॉ के हीरो रहे ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स, जिन्होंने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. इसके अलावा तेज गेंदबाज केमार रोच ने भी अहम योगदान दिया.

जस्टिन ग्रीव्स का ऐतिहासिक दोहरा शतक

मैच की चौथी पारी में वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय 4 विकेट पर सिर्फ 72 रन था. वहां से कोई भी सोच नहीं सकता था कि टीम मैच बचा लेगी. हालांकि, जस्टिन ग्रीव्स ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया. उन्होंने 388 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 202 रन ठोके, जिसमें 19 चौके शामिल रहे.

पांचवें विकेट के लिए शाई होप के साथ 196 रन और सातवें विकेट के लिए केमार रोच के साथ नाबाद 180 रन की साझेदारी करके ग्रीव्स ने न्यूजीलैंड की जीत की सभी उम्मीदें तोड़ दीं. वेस्टइंडीज ने 163.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 457 रन बनाए. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

शाई होप और केमार रोच का अहम योगदान

शाई होप ने भी शानदार पारी खेली. उन्होंने 234 गेंदों में 140 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के लगे. वहीं तेज गेंदबाज केमार रोच ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 233 गेंदों में नाबाद 58 रन जोड़े. इन तीनों खिलाड़ियों की मेहनत से वेस्टइंडीज ने मैच ड्रॉ कराकर सीरीज में 0-0 की बराबरी कायम रखी.

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी और बड़ा लक्ष्य

चौथे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 466 रन बनाकर घोषित कर दी थी. रचिन रविंद्र (176) और कप्तान टॉम लैथम (145) की शतकीय पारियों की बदौलत कीवी टीम ने पहली पारी की 64 रन की बढ़त को मिलाकर वेस्टइंडीज के सामने 531 रनों का लक्ष्य रखा था. 

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में केमार रोच ने गेंद से भी कमाल किया और 5 विकेट झटके. इस शानदार ड्रॉ के बाद तीन मैचों की सीरीज अब 0-0 से बराबर है. अगला टेस्ट वेलिंग्टन में खेला जाएगा, जहाँ दोनों टीमें जीत की तलाश में उतरेंगी.