Bihar Reel Maker Drowned: बिहार के गोपालगंज जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा रेलवे ट्रैक के पास 18 वर्षीय शाहबाज आलम रील बनाते वक्त गंडक नहर की तेज धारा में बह गया. बताया जा रहा है कि शाहबाज अपने दोस्त के साथ सोमवार की दोपहर सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह फिसलकर नहर में गिर गया.
घटना के वक्त पास में मौजूद दोस्त व स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही शाहबाज गंडक नहर की तेज धारा में बहता चला गया और कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गया. यह मंजर देख वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए. शुरुआती स्तर पर गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की गई लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो नगर थाना पुलिस और सदर सीओ रजत कुमार वर्णवाल को सूचित किया गया. सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.
सदर सीओ रजत कुमार वर्णवाल के निर्देशन में SDRF की विशेष टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम ने नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. CO ने कहा, 'हमें सूचना मिली कि एक युवक रील बनाते समय नहर में डूब गया है. SDRF की मदद से उसकी तलाश की जा रही है.'
छपिया वार्ड नंबर 24 के रहने वाले शाहबाज आलम के लापता होने से पूरा इलाका गमगीन है. परिजनों का बुरा हाल है, वे लगातार बेसुध होकर रो रहे हैं. मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है और लोग शाहबाज की सलामती की दुआ कर रहे हैं.