menu-icon
India Daily

तुला समेत इन 5 राशियों पर बरसेगा किस्मत, देखें किन राशियों की लगने वाली है लॉटरी

6 दिसंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए तरक्की, सफलता और मेहनत का फल लेकर आया है. ग्रहों की चाल संवाद, सोच, भावनाओं और कामयाबी पर गहरा प्रभाव डालेगी. तुला समेत कई राशियों को बड़ा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Rashifal -India Daily
Courtesy: India Daily

6 दिसंबर 2025 का दिन मानसिक सक्रियता और भावनात्मक गहराई का मिश्रण लेकर आया है. सुबह चंद्रदेव मिथुन राशि में रहेंगे जहां वे साफ सोच और बेहतर संवाद का संकेत देंगे. लेकिन शाम होते ही बुधदेव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे जिससे मन भीतर की ओर मुड़ने लगेगा. सूर्यदेव, मंगलदेव और शुक्रदेव भी वृश्चिक राशि में रहकर दिन में परिवर्तन, आत्म चेतना और गहराई का प्रभाव बढ़ाएंगे. बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में वक्री रहते हुए पुराने फैसलों पर दोबारा विचार करने के संकेत दे रहे हैं.

मेष राशिफल

आज आपकी सोच पहले से ज्यादा तेज और स्पष्ट रहेगी. बातचीत और योजना बनाने के लिए समय अच्छा रहेगा. शाम के बाद भावनाएं गहरी होंगी और आप पुराने मामलों को गंभीरता से समझेंगे.

  • शुभ रंग लाल
  • शुभ अंक 9
  • उपाय सोच समझकर बोलें असर ज्यादा होगा.

वृषभ राशिफल

आज आपका ध्यान धन और बचत पर रहेगा. बजट, खर्च और वित्तीय योजना पर काम करने का समय अच्छा होगा. रिश्तों में संवाद शाम के बाद और ईमानदार बनता जाएगा.

  • शुभ रंग हरा
  • शुभ अंक 4
  • उपाय प्रैक्टिकल सोच और ईमानदारी दोनों साथ रखें.

मिथुन राशिफल

आज चंद्रदेव आपकी ही राशि में रहकर आत्मविश्वास बढ़ाएंगे. पुराने फैसलों को परखने का समय है. शाम के बाद दिनचर्या और स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहना होगा.

  • शुभ रंग पीला
  • शुभ अंक 5
  • उपाय सच पर टिके रहेंगे तो फायदा होगा.

कर्क राशिफल

आज आप भीतर की दुनिया को लेकर संवेदनशील रहेंगे. शांत माहौल पसंद आएगा. शाम के बाद आपकी क्रिएटिविटी और अंतर्ज्ञान बढ़ जाएगा.

  • शुभ रंग चांदी
  • शुभ अंक 2
  • उपाय अपनी भावनाओं को सुनें और भीड़ से दूर रहें.

सिंह राशिफल

आज समाज, दोस्त और नई बातचीत पर ध्यान रहेगा. शाम होते ही परिवार और घर का महत्व बढ़ जाएगा.

  • शुभ रंग सुनहरी
  • शुभ अंक 1
  • उपाय दिन में लोगों से जुड़ें शाम को परिवार के साथ समय बिताएं.

कन्या राशिफल

आज कार्यस्थल पर आपकी सोच और निर्णय क्षमता मजबूत रहेगी. लंबित काम पूरा करने का अच्छा समय है. शाम को विश्लेषण करने की क्षमता और बढ़ेगी.

  • शुभ रंग ऑलिव ग्रीन
  • शुभ अंक 6
  • उपाय तर्क और भावनाओं का संतुलन रखें.

तुला राशिफल

आज आपका दिन बहुत अच्छा जा सकता है. सीखने, यात्रा योजना और विचारों के विस्तार के योग बन रहे हैं. आपकी मेहनत का फल आज मिल सकता है. शाम के बाद धन और भावनात्मक स्थिरता पर ध्यान रहेगा.

  • शुभ रंग गुलाबी
  • शुभ अंक 3
  • उपाय प्रेरणा और स्थिरता दोनों का उपयोग करें.

वृश्चिक राशिफल

आज साझा जिम्मेदारियां और गहरी भावनाएं सामने आएंगी. शाम को बुधदेव आपकी राशि में प्रवेश करेंगे जिससे आपके व्यक्तित्व और संवाद में मजबूती आएगी.

  • शुभ रंग गहरा लाल
  • शुभ अंक 8
  • उपाय अपनी बात नपे तुले तरीके से कहें.

धनु राशिफल

रिश्तों में स्पष्टता बढ़ेगी. किसी पुराने व्यक्ति से बातचीत फिर शुरू हो सकती है. शाम को मन शांत और आत्म केंद्रित होगा.

  • शुभ रंग बैंगनी
  • शुभ अंक 7
  • उपाय दिन में सहयोग और रात में आत्म चिंतन लाभ देगा.

मकर राशिफल

आज स्वास्थ्य, दिनचर्या और कार्यों में स्थिरता रहेगी. शाम होते ही मित्रों और नए लक्ष्य पर ध्यान जाएगा.

  • शुभ रंग ग्रे
  • शुभ अंक 10
  • उपाय काम में अनुशासन और व्यवहार में सरलता रखें.

कुंभ राशिफल

आज प्रेम, क्रिएटिविटी और आत्म अभिव्यक्ति बढ़ेगी. किसी शौक या नए प्रोजेक्ट में रुचि बढ़ सकती है. शाम को करियर और बड़े लक्ष्य महत्वपूर्ण होंगे.

  • शुभ रंग नीला
  • शुभ अंक 11
  • उपाय दिन में क्रिएटिव सोच और रात में योजना बनाएं.

मीन राशिफल

आज घर परिवार और भावनाएं महत्व रखेंगी. शाम होते ही आध्यात्मिक सोच बढ़ेगी और मन ज्ञान की ओर झुकेगा.

  • शुभ रंग सी ग्रीन
  • शुभ अंक 12
  • उपाय सुबह भावनात्मक स्थिरता और शाम को आध्यात्मिक खोज लाभ देगी.