menu-icon
India Daily
share--v1

ऋषि के क्रोध के कारण धरती पर लाई गई थीं गंगा, जानिए भगवान राम और शंकर से क्या है कनेक्शन?

Ganga Dussehra: सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी के दिन गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इसी दिन मोक्षदायिनी मां गंगा पृथ्वी पर आई थीं. गंगा को धरती पर लाए जाने का कारण एक ऋषि का कोध्र था, जिसके कारण तप से माता गंगा को धरती पर लाया गया. गंगा को धरती पर लाने की इस पौराणिक कथा का संबंध सीधे भगवान शिव और राम से हैं. आइए जानते हैं कि क्या है यह पौराणिक कथा.

auth-image
India Daily Live
ganga
Courtesy: pexels

Ganga Dussehra: ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा मां धरती पर आई थीं. इस दिन को गंगा दशहरा मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने मात्र से 10 प्रकार के पापों का नाश हो जाता है. सनातन धर्म में गंगा दशहरा को बेहद ही खास माना जाता है. साल 2024 में गंगा दशहरा 16 जून को पड़ रहा है. मां गंगा को जीवनदायिनी और मोक्षदायिनी माना गया है. मां गंगा के जल स्नान करने से रोग-दोषों से भी मुक्ति मिलती है. इस दिन भगवान शिव की भी पूजा की जाती है. 

पौराणिक कथा के अनुसार, इश्वाकु वंश के राजा सगर ने  अश्वमेध यज्ञ किया था. उन्होंने यज्ञ की रक्षा का भार अपने पौत्र अंशुमान को सौंपा था.  अश्वमेध यज्ञ को पूरा न होने की मंशा के चलते इंद्र ने अश्व का अपहरण कर लिया. इससे यज्ञ में विघ्न पड़ने लगा.इसके कारण अंशुमान राजा सगर के 60 हजार पुत्रों को लेकर अश्व की खोज में निकल पड़े. उन्होंने पूरा भूमंडल खोज लिया पर अश्व नहीं मिला. 

ऋषि को आया क्रोध

इसके बाद उन्होंने पाताल लोक में अश्व की खोज शुरू कर दी. इसके चलते उन्होंने खुदाई चालू की तो देखा कि महर्षि कपिल तपस्या कर रहे हैं और उन्हीं के पास राजा सगर के  अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा घास चर रहा है. घोड़े का देखकर सभी चोर-चोर चिल्लाने लगे. इससे महर्षि कपित की समाधि टूट गई. उन्होंने अपने आग्नेय नेत्र खोले तो राजा सगर के साठ हजार पुत्र भस्म हो गए. इन सभी 60 हजार लोगों के उद्धार के लिए राजा अंशुमान चिंताग्रस्त हो गए.इस पर उन्होंने अपने पुत्र दिलीप को राज्य का भार सौंप दिया. राजा दिलीप के पुत्र भागीरथ को जब इस बात का पता चला कि उनके पूर्वजों की मुक्ति के लिए गंगा का धरती पर आना जरूरी है तो उन्होंने तप करना शुरू कर दिया. 

भगवान ब्रह्मा ने दिया वरदान

भागीरथ के तप से भगवान ब्रह्मा प्रसन्न हुए उन्होंने वरदान मांगने को कहा तो भागीरथ ने ब्रह्मा से दो वरदान मांगे. इसमें पहले वरदान में अपने कुल को आगे बढ़ाने के लिए पुत्र मांगा और दूसरा उन्होंने अपने मृत हुए 60 हजार पितरों की मुक्ति के लिए गंगा का धरती पर अवतरित करने का वरदान मांगा. इस पर ब्रह्मा ने कहा कि मैं तुमको ये दोनों वर दे देता हूं पर गंगा का वेग धरती संभाल नहीं पाएगी. गंगा का वेग संभालने का सामर्थ्य केवल भगवान शिव में है. इस कारण आप भगवान शिव से का अनुग्रह प्राप्त कर लें. 

भगवान शंकर को किया प्रसन्न 

भागीरथ ने एक पैर के अंगूठे पर खड़े होकर भगवान शंकर की तपस्या की. उनकी तपस्या से भगवान शिव प्रसन्न हुए और ब्रह्मा जी ने जब गंगा को अपने कमंडल से छोड़ा तो भगवान शंकर ने उनको अपने जटा में बांध लिया. इसके बाद गंगा का वेग कम करके धरती पर छोड़ दिया. इससे गंगा हिमालय की घाटियों में कल-कल निनाद करते हुए मैदान की ओर चल पड़ीं. इससे भागीरथ के पूर्वजों को मुक्ति मिली. जब गंगा धरती पर आईं उस दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि थी. इस कारण इस दिन गंगा दशहरा मनाया जाता है. 

क्या है भगवान राम और शंकर से कनेक्शन?

भगवान शंकर ने अपनी जटाओं से गंगा को धरती पर छोड़ा था. वहीं, भागीरथ भगवान राम के पूर्वज थे. भागीरथ के पुत्र काकुत्स्थ हुए और उनके रघु हुए. इसके बाद कई और पुत्र हुए. इसी वंश में राजा दशरथ हुए और राजा दशरथ के पुत्र भगवान राम हुए. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!