Guru Transit 2024: बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना जाता है. इसके साथ ही इनको ज्योतिष में सुख और समृद्धि का दाता माना गया है. बृहस्पति करीब 1 साल में राशि परिवर्तन करते हैं. राशि परिवर्तन के साथ ही गुरु समय-समय पर नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. गुरु का राशि परिवर्तन करने का असर सभी 12 राशियों के लोगों पर पड़ता है. कुछ के लिए यह बेहद शानदार समय लेकर आता है तो कुछ के लिए यह समय सतर्कता से काम करने को प्रेरित करता है.
बीते 13 जून को देवगुरु बृहस्पति चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश कर चुके हैं. गुरु के चंद्रमा के नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशि वालों के जीवन में बहार आ गई है. इससे कुछ राशि वालों को विशेष लाभ मिलना शुरू हो गया है. इन लोगों के लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने के साथ ही जीवन में धन-सम्मान की वृद्धि होनी शुरू हो गई है. गुरु इस नक्षत्र में 20 अगस्त तक रहने वाले हैं. आइए जानते हैं कि गुरु के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से कौन सी राशि वालों को लाभ हो रहा है.
गुरु के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से वृषभ राशि वालों के अच्छे दिन की शुरुआत हो गई है. इन राशि वालों को करियर में तरक्की मिलेगी. इसके साथ ही धन लाभ भी होगा. मान और सम्मान में खूब वृद्धि होगी. पारिवारिक रिश्तों में सुधार आएगा. आप कोई नया काम भी सीख सकते हैं.
सिंह राशि वालों के लिए गुरु का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करना बेहद ही शानदार रहने वाला है. यह आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा. अगर आप किसी नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सबसे शानदार है. करियर के लिए तो यह गोल्डन पीरियड रहने वाला है. आपको किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. अधूरे काम पूरे होंगे और धन का आगमन सुगमता से होगा.
गुरु के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से 20 अगस्त तक का समय कन्या राशि वालों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है. किस्मत आपका भरपूर साथ देगी. किसी नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप इस समय पर कर सकते हैं. निवेश करेंगे तो रिटर्न भी शानदार मिलेगा. हर क्षेत्र में आप लाभ और सफलता प्राप्त करेंगे.
चंद्रमा ग्रह के रोहिणी नक्षत्र में गुरु का प्रवेश तुला राशि वालों के लिए बेहद ही खास समय लेकर आया है. इस दौरान आपको नौकरी में प्रमोशन और धन लाभ होने की उम्मीद है. आपकी सैलरी में भी वृद्धि हो सकते है. जिस भी क्षेत्र में हाथ डालेंगे, वहीं सफलता प्राप्त करेंगे. वर्कप्लेस पर आपके द्वारा किए गए कार्य की तारीफ होगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!