नई दिल्ली. बुध ग्रहों के राजकुमार हैं. इनको बुद्धि और संचार, त्वचा का कारक माना जाता है. बुध एक शुभ ग्रह है, लेकिन यह क्रूर ग्रहों से के संगम के साथ अशुभ फल देता है. अभी बुध, सिंह राशि में वक्री अवस्था में हैं.
आगामी 15 सितंबर तक बुध इसी अवस्था में रहने वाले हैं. वहीं, आगामी 16 सितंबर को बुध, सिंह राशि में ही मार्गी हो जाएंगी. बुध के इस परिवर्तन का असर कई राशियों के जातकों के जीवन पर काफी सकारात्मक रहने वाला है. बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं. यह व्यक्ति के जीवन में बुद्धि और ज्ञान के कारक भी हैं. बुध आने वाले 16 सितंबर 2023 को 01 बजकर 21 मिनट पर सिंह राशि में मार्गी हो रहे हैं. इसके शुभ प्रभाव के कुछ राशियों के जातकों की किस्मत खुलने वाली है.
इन राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है बुध का सिंह राशि में मार्गी होना
मेष राशि- बुध का यह परिवर्तन मेष राशि वालों की जन्मकुंडली के पांचवें भाव में होगा. बुध के मार्गी होने से मेष राशि के जातकों को बुधदेव का आशीर्वाद मिलेगा. इस दौरान आपके व्यापारिक संबंधों में सुधार आएगा. इसके साथ ही आपको करियर में तरक्की मिल सकती है. आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. यह आपके करियर में वृद्धि प्रदान करेगा. अगर आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको जल्द ही शुभ समाचार मिलेगा. इस दौरान वेतन में वृद्धि या फिर बोनस भी संभव है.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध का यह परिवर्तन उनकी कुंडली के तीसरे भाग में होगा. यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. इसके साथ ही आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. आपके सहकर्मी और अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. इस दौरान आपका करियर पटरी पर आएगा. अगर आप अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आज का समय अच्छा रहने वाला है. आपको इस समय अच्छी नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं. इसके साथ ही आपको नए अवसरों की प्राप्ति होगी.
सिंह राशि- बुध ग्रह सिंह राशि के जातकों की कुंडली के प्रथम भाव में मार्गी होंगे. इस दौरान आपको अपने करियर में नए अवसर मिलेंगे. नौकरी में वृद्धि और सफलता मिलेगी. आपको विदेश यात्रा के अवसरों से नौकरी में संतुष्टि मिलेगी. आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अगर आप किसी व्यवसाय में हैं तो आपको मुनाफा होगा.
तुला राशि- तुला राशि वाले जातकों की कुंडली के 11वें घर में बुध मार्गी हो रहे हैं. अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो इस दौरान आपको कई अच्छे विकल्प मिलेंगे. अगर आप विदेश जाना चाहते हैं और आपको सही मौका नहीं मिल पा रहा है तो अब आप जरूर जा पाएंगे. अगर आप व्यवसाय करते हैं तो आपको बेहतर लाभ मिलेगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.