Daily Horoscope : ग्रहों की स्थिति और चाल के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाया जा सकता है. ज्योतिष में इसी के आधार पर राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज 13 अक्टूबर शुक्रवार को गुरु वक्री अवस्था में राहु के साथ युति बनाते हुए मेष राशि में विराजमान रहेंगे.
गुरु और राहु की यह युति गुरु चांडाल योग का निर्माण करती है. वहीं, शुक्र ग्रह सिंह राशि में, सूर्य और बुध व चंद्रमा तीनों ही कन्या राशि में विराजमान होकर त्रिग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं. मंगल और केतु ग्रह तुला राशि में व शनि वक्री अवस्था में अकेले ही कुंभ राशि में विराजमान हैं. ग्रहों की इस अवस्था का असर प्रत्येक राशि के जातकों के जीवन पर देखने को मिलता है.
पं. सत्यम विष्णु अवस्थी के अनुसार ग्रहों की यह स्थिति किसी के लिए शुभ तो किसी के लिए अशुभ फल प्रदान करने वाली होती है. आइए पंडित जी से जानते हैं कि आज शुक्रवार को आपका राशिफल क्या कह रहा है व अपने दिन को शुभ बनाने के लिए आप कौन से उपायों को करें.
आज के दिन आप अपनी संतान के कार्यों से दुखी रह सकते हैं. व्यापार, नौकरी में स्थिति मध्यम रहेगी. अचानक आने वाली बाधाओं से मन परेशान हो सकता है. परिश्रम के महत्व को समझें. व्यर्थ के वाद-विवाद में मत पड़ें.
उपाय- हनुमान जी को गुलाब के फूलों की माला और मिठाई का भोग लगाएं.
आज के दिन पढ़ाई में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आजीविका के नए स्रोत बनेंगे. किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से आपका मेल-जोल बढ़ेगा. कला की तरफ रुझान बढ़ेगा. व्यापार में नए अनुबंध स्थापित हो सकते हैं. आय में वृद्धि के योग हैं.
उपाय- हनुमान जी को सिंदूर तेल और जनेऊ अर्पित करें. आपके कार्य सिद्ध होंगे.
विवाह योग्य जातकों के लिए समय अनुकूल है. संतान की चिंता बनी रहेगी. शत्रु पक्ष आपकी छवि बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. व्यापार की समस्याओं से मन परेशान रह सकता है.
उपाय- हनुमान जी को गुड़ का नैवेद्य अर्पित करें.
दिन की शुरुआत खुशनुमा होगी. संतान सुख भी संभव है. व्यावसायिक सफलता से मन प्रसन्न रहेगा. जवाबदारी के कार्य को आप ठीक से कर पाएंगे. महत्वपूर्ण यात्रा के योग बन सकते हैं. सुख, शांति, समृद्धि में वद्धि होगी.
उपाय- रामभक्त प्रभु हनुमान को लाल वस्त्र अर्पित करें और हलवे का भोग लगाएं.
सिंह राशि वालों आज के दिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना है. अनावश्यक वाद-विवाद से बचें. आज के दिन आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. व्यर्थ के दिखावे एवं आडंबरों से दूर रहें. आत्मविश्वास बढ़ेगा. यात्रा संभव है.
उपाय- हनुमान जी के मंदिर में लाल ध्वज अर्पित करें और प्रभु को फल का भोग लगाएं.
दिन की शुरुआत नए संकल्पों के साथ होगी. व्यावसायिक सफलता से मन प्रसन्न रहेगा. आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे. वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं. पारिवारिक जीवन खुशहाल बनेगा. समय की अनुकलता का आभास होगा.
उपाय- हनुमान जी को शमी पत्र अर्पित करें और बेसन के लड्डूओं का भोग लगाएं.
कई दिनों से आपके मन में किसी प्रकार की हलचल बनी हुई है, ऐसे में संतान की उन्नति उस हलचल कम करके और आपकी खुशी को बढ़ाएगी. आपके द्वारा सोचे हुए काम बनेंगे. बौद्धिक चिंतन से आशंकाएं दूर होंगी. व्यापार अच्छा चलेगा. दूसरों की देखा-देखी मत करें.
उपाय- हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें।
आज के दिन आपको माता-पिता के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. किसी परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा. व्यापार, काम-धंधे की स्थिति संतोषजनक रहेगी. किसी चिंता से मुक्ति मिलेगी.
उपाय- हनुमान जी को 108 तुलसी पत्र पर श्रीराम नाम लिखकर अर्पित करें, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
आज के दिन आपको कुछ भी बोलने से पहले काफी सोच विचार करना होगा. इसके साथ ही झूठ बोलने से बचें. दुर्व्यसनों पर नियंत्रण रखें. सुख के साधनों की खरीदारी के योग बनेंगे. पिछले कार्यों में विशेष सफलता मिलेगी. यात्रा संभव है.
उपाय- हनुमान जी के समक्ष 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मकर राशि
आजकल आप के व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ रहा है. इस कारण आपको अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना होगा. घर में कलेश बढ़ेंगे. पेट से सम्बधित रोग से आप पीड़ित हो सकते हैं.
उपाय- आज के दिन हनुमान जी के समक्ष सुंदरकाण्ड का पाठ करे और लापसी का नैवेद्य अर्पित करें. प्रभु कृपा से आपके कार्य शीघ्र ही पूरे होंगे.
आज के दिन आपको अपने परिजनों से सहयोग प्राप्त होगा. इसके साथ ही मित्रों से आर्थिक सहयोग मिलेगा. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. संतान की ओर से अनुकूल परिणाम देखने को मिलेंगे. आपका व्यापार अच्छा चलेगा. आय से अधिक व्यय मत करें।
उपाय- हनुमान जी को गुड़ चने का भोग जरूर लगाएं.
कई दिनों से लंबित कार्य आज भी अधूरे रहेंगे. आर्थिक वृद्धि के प्रयास निष्फल होंगे. व्यावसायिक कार्य सफल नहीं हो पाएंगे. फिजूल की बातों से दूर रहें. सामाजिक मामलों में आलोचना होगी.
उपाय- हनुमान जी को गुड़ के चूरमे का भोग लगाने से लाभ होगा.
धन की बर्बादी से बचना चाहते हैं तो आपको नकद धन या फिर सोना-चांदी रखने के लिए घर की उत्तर दिशा का प्रयोग करना चाहिए. उत्तर दिशा में कुबेर का वास माना गया है, जो धन के देवता हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.