नई दिल्ली. शनिवार को चंद्रमा वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इस साथ ही इस दिन मूल नक्षत्र के साथ विष्कुंभ योग का खास संयोग भी बन रहा है. इस कारण शनिदेव पांच राशि के जातकों पर मेहरबान रहने वाले हैं. शनिवार का दिन कन्या, वृश्चिक, धनु, कुंभ राशि के जातकों के लिए अच्छा खासा लाभ लेकर जाएगा. इसके साथ ही इन राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में आ रही समस्याओं का समाधान भी मिलेगा.
इन राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है शनिवार
कन्या राशि- इस राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन काफी बेहतर रहने वाला है. इस राशि के लोग सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही आप बिजनेस में कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे. नौकरीपेशा वर्ग के लोग अगर कुछ नया करने की कोशिश में हैं तो उनके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. इसके साथ ही नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए भी यह दिन उत्तम रहने वाला है. यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप शनिवार को उसकी शुरुआत कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि- इस राशि के जातकों की शनिवार के दिन आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अगर आपको पैसे का लेनदेन करना है तो शनिवार के दिन कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको योग्य लोगों की ओर से विवाह के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आपकी किसी परिचित से मुलाकात हो सकती है और इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा.
धनु राशि- धनु राशि वाले जातकों के लिए शनिवार का दिन उत्तम रहने वाला है. इस दिन आप दूसरे लोगों से अपना काम आसानी से करवा लेंगे. इसके साथ ही जिन लोगों की संतान के विवाह में बाधा आ रही है, शनिवार को उन्हें इस समस्या से निजात मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति संतुलित रहेगी और आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बनाकर रखना होगा.
मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन शानदार रहने वाला है. आपके रुके हुए पुराने कार्य पूरे हो जाएंगे. इसके साथ ही शनिवार को आपके सभी काम सफल भी हो जाएंगे. आपके जीवन में अगर कोई समस्या चल रही है तो शनिवार के दिन आपको अपने परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा. अगर परिवार में कोई तनाव चल रहा है तो वह भी आज समाप्त होगा.
कुंभ राशि- कुंभ राशि के वे जातक जो नौकरीपेशा वाले हैं, उनका दिन काफी अच्छा रहने वाला है. इसके साथ ही नौकरीपेशा वाले जातकों के वेतन में वृद्धि की जा सकती है. इससे आप काफी प्रसन्न रहेंगे. शनिवार के दिन आपकी किसी पुरानी समस्या का समाधान हो सकता है. जिन समस्याओं को लेकर आप पिछले काफी समय से तनाव में थे, वह सभी समाप्त हो जाएंगी. शनिवार को आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.