29 नवंबर का दिन ज्योतिष के लिहाज से बेहद खास है. आज बुध मार्गी हो रहे हैं और चंद्रमा का गोचर पूर्वाभाद्रपद से आगे बढ़ते हुए मीन राशि में प्रवेश करेगा. शाम तक चंद्रमा और शनि की युति भी बनेगी जिससे कई राशियों के जीवन में घटनाएं तेज हो सकती हैं. सूर्य शुक्र गुरु और मंगल के साथ भी त्रिकोण योग बन रहा है जो आर्थिक और सामाजिक मामलों में प्रगति के संकेत देता है. वृषभ कर्क और कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष रूप से भाग्यशाली रहेगा.
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन करियर और कारोबार में सक्रियता लेकर आएगा. मंगल और सूर्य की ऊर्जा आपको उत्साहित बनाए रखेगी लेकिन काम का बोझ बढ़ सकता है. घरेलू जिम्मेदारियों के साथ बाहर के काम पर भी ध्यान देना होगा. परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा और रुका हुआ धन भी मिल सकता है. बच्चों से खुशी मिलेगी और मान सम्मान में वृद्धि होगी. जोखिम वाले कामों से बचें और संयम रखें. आज भाग्य 86 प्रतिशत तक आपका साथ देगा.
वृषभ राशि के लोग आज भाग्य के बड़े सहयोग को महसूस करेंगे. नौकरी और कारोबार में लाभ मिलेगा. कोई पुरानी महत्वाकांक्षा या इच्छा आज पूरी हो सकती है. किसी करीबी रिश्तेदार से मिलने का मौका मिलेगा. अचानक आर्थिक लाभ संभव है. पिता के सहयोग से रुके काम बनेंगे. प्रेम जीवन में निकटता बढ़ेगी. परिवार के साथ छोटी यात्रा भी हो सकती है. आज भाग्य 88 प्रतिशत तक आपके पक्ष में रहेगा.
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन पारिवारिक सुख और आर्थिक लाभ लेकर आएगा. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. विरोधियों से थोड़ा सावधान रहें. ससुराल पक्ष से लाभ मिलने की संभावना है. यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. किसी स्थान से अप्रत्याशित लाभ मिलने के संकेत हैं. वरिष्ठ व्यक्तियों का मार्गदर्शन लाभ देगा. आज भाग्य 83 प्रतिशत तक आपके साथ है.
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन सीख और प्रेरणा से भरा रहेगा. आप शिक्षा प्रतियोगिता और रचनात्मक कामों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन आपके लिए लाभदायक रहेगा. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलें. घर के कई लंबित काम पूरे होंगे. पड़ोसियों से सहयोग मिलेगा लेकिन किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. आज भाग्य 84 प्रतिशत तक आपका साथ देगा.
सिंह राशि के लोगों को आज भाग्य का मजबूत साथ मिलेगा. करियर में सम्मान बढ़ेगा और कामों में सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. धन लाभ के योग बने हैं. कारोबार में कमाई बढ़ सकती है. भाई बहनों से विवाद से दूरी रखें. बच्चों के साथ प्यार से व्यवहार करें. आज भाग्य 83 प्रतिशत तक अनुकूल है.
कन्या राशि के जातकों के लिए दिन बेहद शुभ रहेगा. परिवार का साथ मिलेगा और सुख सुविधा में वृद्धि होगी. कारोबार और नौकरी दोनों में लाभ मिलेगा. किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन आज विशेष फल देगा. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और प्रेम जीवन में निकटता बढ़ेगी. बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी. आज भाग्य 86 प्रतिशत तक मजबूत रहेगा.
तुला राशि के लोगों को आज स्वास्थ्य से जुड़े मामलों पर ध्यान देना होगा. हालांकि परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. दिन के दूसरे हिस्से में वरिष्ठ लोगों से सहायता के योग हैं. वाहन या यात्रा पर खर्च बढ़ सकता है. सामाजिक क्षेत्र में सम्मान मिलेगा. संतान से प्रसन्नता होगी. पिता का सहयोग लाभ देगा. आज भाग्य 83 प्रतिशत तक आपका साथ देगा.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज लाभ का दिन है लेकिन जोखिम से बचें. वैवाहिक जीवन में तालमेल बनाएं. रुका हुआ धन मिलने का योग है. नौकरी में काम पूरा होगा और अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. प्रेम जीवन में खुशी मिलेगी. आज भाग्य 84 प्रतिशत तक आपके पक्ष में है.
धनु राशि के लोगों के लिए आज उर्जावान और सकारात्मक दिन रहेगा. धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी. रिश्तेदारों और मित्रों से सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ भी होगा लेकिन खर्च भी बढ़ेगा. यात्रा संभव है. शिक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन होगा. पिता से लाभ मिलेगा. आज भाग्य 86 प्रतिशत तक मजबूत रहेगा.
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा है लेकिन उधार देने से बचें. पिता और पैतृक पक्ष से लाभ मिलेगा. काम पूरे होंगे. वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे. संतान की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. किसी अचानक परिस्थिति से योजनाओं में बदलाव संभव है. आज भाग्य 82 प्रतिशत साथ देगा.
कुंभ राशि के लोगों के लिए आज साधारण दिन है. जोखिम वाले कामों से दूर रहें. पारिवारिक तनाव बढ़ सकता है. कारोबार में लाभ मिलेगा. प्रॉपर्टी से जुड़े काम लाभदायक होंगे. सामाजिक कार्यों में भाग लेने का मौका मिलेगा. वाणी में संयम रखें. आज भाग्य 80 प्रतिशत साथ देगा.
मीन राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिश्रित फल वाला रहेगा. नौकरी में काम सुचारू रहेगा. सगे संबंधियों से सहायता मिलेगी. कारोबार में तकनीकी समस्या आ सकती है लेकिन उसका समाधान भी मिलेगा. संतान को लेकर परेशानी दूर होगी. वैवाहिक तनाव कम होगा. धार्मिक और सामाजिक कामों में भागीदारी संभव है. आज भाग्य 84 प्रतिशत आपके साथ है.