पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के सोनारपुर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कक्षा 10 की एक छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस के अनुसार, छात्रा की एआई-जनरेटेड न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलने के बाद वह गंभीर मानसिक तनाव में थी. परिवार ने स्थानीय इलाके के एक विवाहित व्यक्ति पर उसकी तस्वीरों का दुरुपयोग करने और ऑनलाइन शर्मिंदा करने का आरोप लगाया है.
पुलिस को मिली शिकायत में छात्रा के परिवार ने एक स्थानीय विवाहित व्यक्ति पर लगातार उत्पीड़न का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि यह व्यक्ति लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था. पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिकायत में स्पष्ट बताया गया है कि आरोपी ने छात्रा की तस्वीरें हासिल कीं और उनका अनुचित इस्तेमाल किया. फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और आरोपी से जुड़े लोगों की गतिविधियों पर भी नजर रखे हुए है.
परिवार ने अपनी शिकायत में सिर्फ आरोपी ही नहीं, बल्कि उसके परिवार के कुछ सदस्यों पर भी उत्पीड़न का हिस्सा होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इन लोगों ने छात्रा को मानसिक रूप से परेशान करने में साथ दिया और उसे धमकाने की कोशिश भी की. परिजन चाहते हैं कि इस पूरे मामले में शामिल हर व्यक्ति पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. पुलिस सभी का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में यह संकेत मिला है कि छात्रा लंबे समय से मानसिक दबाव में थी. एआई-जनरेटेड तस्वीरें वायरल होने के बाद उसकी स्थिति और बिगड़ गई थी, जिससे वह गहरे तनाव में चली गई. अधिकारी ने बताया कि यह ऑनलाइन शर्मिंदगी उसके आत्महत्या के फैसले का प्रमुख कारण प्रतीत होती है. पुलिस डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है.
परिवार ने स्पष्ट कहा कि एआई टूल्स के गलत इस्तेमाल और सोशल मीडिया पर निजी तस्वीरों के प्रसार ने छात्रा की जिंदगी तोड़ दी. उनका आरोप है कि आरोपी ने इन तस्वीरों का उपयोग उसे ब्लैकमेल और शर्मिंदा करने के लिए किया. परिवार ने कड़े साइबर कानूनों की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से भी आवश्यक जानकारी मांगी है.
इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों और छात्रा के परिजनों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि एआई आधारित अपराधों पर तत्काल नियंत्रण जरूरी है. पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और सभी संबंधित पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है.