menu-icon
India Daily

Diwali 2025: इस दिवाली सूर्य, चंद्रमा, मंगल और बुध मिलकर बना रहे दुर्लभ संयोग, जानें कैसे बदलेगी आपकी जिंदगी?

दीवाली 2025 केवल रोशनी और खुशियों का पर्व नहीं होगा, बल्कि इस बार ब्रह्मांडीय ऊर्जा का एक दुर्लभ संगम भी देखने को मिलेगा. 21 अक्टूबर को सूर्य, चंद्रमा, मंगल और बुध एक साथ तुला राशि में संरेखित होंगे.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Libra Stellium
Courtesy: ai generated

Libra Stellium: इस दीवाली पर जब धरती दीपों की रोशनी से जगमगाएगी, तब आसमान में भी ग्रहों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. 21 अक्टूबर 2025 को सूर्य, चंद्रमा, मंगल और बुध एक साथ तुला राशि में एकत्र होंगे- यह खगोलीय घटना 'लिब्रा स्टेलियम' कहलाती है.

तुला राशि संतुलन, सौंदर्य और संबंधों की राशि मानी जाती है. इस वजह से यह संयोग न सिर्फ ज्योतिषीय दृष्टि से खास है, बल्कि यह हर व्यक्ति की भावनाओं, रिश्तों और मानसिक शांति पर गहरा प्रभाव डाल सकता है.

प्रेम और रिश्तों में नया मोड़

इस खगोलीय संयोग का सबसे गहरा असर रिश्तों पर पड़ सकता है. सूर्य और चंद्रमा का एक साथ होना भावनाओं में ईमानदारी और संवाद को बढ़ावा देगा. बुध विचारों की स्पष्टता लाएगा, जबकि मंगल आत्मविश्वास और जुनून को मजबूत करेगा.

ज्योतिषाचार्य सिद्धार्थ एस. कुमार के अनुसार, 'यह समय सच्ची भावनाओं और दिल से दिल के जुड़ाव का है.' पुराने मतभेद खत्म करने, माफी मांगने और दोबारा जुड़ने के लिए यह आदर्श समय है. वहीं अविवाहित लोगों के लिए यह ग्रह योग सच्चे संबंधों की शुरुआत का संकेत दे रहा है.

करियर और प्रोफेशनल जीवन में संतुलन

तुला स्टेलियम का असर कामकाज और निर्णय लेने की क्षमता पर भी देखने को मिलेगा. मंगल ऊर्जा देगा, बुध विचारों को तीव्र बनाएगा और तुला संतुलन सिखाएगी. यह समय टीमवर्क, साझेदारी और बातचीत के लिए बेहद अनुकूल रहेगा. पुराने विवाद खत्म हो सकते हैं और नए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने का अवसर मिलेगा. जो लोग किसी महत्वपूर्ण बैठक या प्रस्तुति की योजना बना रहे हैं, उनके लिए दीवाली 2025 शुभ अवसर लेकर आएगी.

भावनात्मक और मानसिक शांति का समय

सूर्य और चंद्रमा का संयोजन मन की उलझनों को सुलझाने में मदद करेगा. यह ग्रह योग मन को स्थिरता, आत्म-जागरूकता और स्पष्टता देगा. यदि हाल के महीनों में बेचैनी या मानसिक तनाव महसूस हो रहा है, तो यह समय आपको फिर से केंद्रित और शांत महसूस कराने वाला होगा. ध्यान, प्रार्थना या आत्म-चिंतन के लिए यह सर्वोत्तम समय माना जा रहा है.

परिवार और आध्यात्मिक ऊर्जा का संगम

तुला राशि का यह विशेष योग घर-परिवार में भी सौहार्द लाएगा. पारिवारिक बातचीत सहज होगी और पुराने मतभेदों में सुधार संभव है. इस दौरान घर को सजाने, साफ-सफाई या सकारात्मक ऊर्जा फैलाने की प्रवृत्ति बढ़ेगी. आध्यात्मिक रूप से, यह स्टेलियम हमें यह सिखाएगा कि वास्तविक शांति नियंत्रण में नहीं, बल्कि स्वीकार्यता में है.

दीवाली की रोशनी जब बाहर जगमगाएगी, तब यह ग्रहों का संगम भीतर की दुनिया को भी प्रकाशित करेगा- मन में संतुलन, कृतज्ञता और शांति की नई रोशनी जलाने का अवसर देगा.