menu-icon
India Daily

रिमोट जॉब खत्म, ऑफिस आकर करनी होगी ड्यूटी, माइक्रोसॉफ्ट ने कर्मचारियों को दिया 'डबल झटका'

कंपनी साल 2020 के अंत से हाइब्रिड मॉडल पर काम कर रही है, जिसके तहते कंपनी ने किसी भी औपचारिक अनुमति के बिना कर्मचारियों को अपना 50% काम घर से करने की अनुमति दे रखी है लेकिन वास्तविकता यह है कि कर्मचारी अपना ज्यादातर काम घर से ही कर रहे थे. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Microsoft can now implement three days a week policy by ending remote jobs

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कथित तौर पर एक कठोर ऑफिस अटेंडेंस पॉलिसी लागू करने जा रही है. नई पॉलिसी के तहत अब कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस से काम करना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए नियम के असले साल यानी जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी के अलग-अलग दफ्तरों में नए नियम को लागू करने की टाइमलाइन अलग-अलग हो सकती है लेकिन कंपनी के रेडमंड और वाशिंटन स्थित मुख्यालय में यह नियम सबसे पहले लागू होने की उम्मीद है. मामले के जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी.

2020 से लागू है हाइब्रिड मॉडल

बता दें कि कंपनी साल 2020 के अंत से हाइब्रिड मॉडल पर काम कर रही है, जिसके तहते कंपनी ने किसी भी औपचारिक अनुमति के बिना कर्मचारियों को अपना 50% काम घर से करने की अनुमति दे रखी है लेकिन वास्तविकता यह है कि कर्मचारी अपना ज्यादातर काम घर से ही कर रहे थे. 

अभी आधिकारिक घोषणा नहीं

माइक्रोसॉफ्ट अभी अपनी नई पॉलिसी को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है जिसके सितंबर की शुरुआत तक औपचारिक ऐलान की उम्मीद है.

कंपनी के एक प्रवक्ता, फ्रैंक शॉ ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट अपने फ्लैक्सिबल वर्क मॉडल को अपडेट करने पर विचार कर रहा है लेकिन इस पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

कई कंपनियों में लागू हुआ सख्त रिटर्न टू ऑफिस रूल

इससे पहले कई टेक कंपनियां अपने यहां सख्त रिटर्न टू ऑफिस रूल लागू कर चुकी हैं. अनेजन ने इस साल की शुरुआत में अपने कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आने को कहा था जबकि AT&T ने  2023 में ही इस नियम को लागू कर दिया था. कंपनी के सीईओ जॉन स्टैनकी ने कर्मचारियों से कहा था कि या तो बोर्ड में शामिल हो जाओ या निकल जाओ. माइक्रोसॉफ्ट की तीन दिन की ऑफिस अटेंडेंस पॉलिसी टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों गूगल और मेटा में पहले से ही लागू हैं.