menu-icon
India Daily

मिल गया दुनिया का सबसे पुराना नक्शा, डिजाइन देख हैरान हो गए हैं लोग

Babylonian Map: यूट्यूब पर ब्रिटिश म्यूजियम द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में निया का सबसे पुराना मैप (map)के बारे में दिखाया और बताया गया है. इस वीडियो में भाषाविज्ञानी, असीरियोलॉजिस्ट और क्यूरेटर इरविंग फिंकेल मौजूद हैं जिन्होंने दुनिया का सबसे पुराना मैप के बारे में समझाया है और व्यूअर्स को कई गजब की जानकारी दी है. आइए जानते हैं दुनिया के सबसे पुराने मैप के बारे में. 

India Daily Live
Old World Map Video
Courtesy: Social Media

Old World Map Video: ब्रिटिश म्यूजियम में दुनिया भर की कई प्राचीन और ऐतिहासिक चीजें मौजूद है. इससे जुड़ा एक वीडियो यूट्यूब पर हाल ही में पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में म्यूजियम ने इतिहास के एक ऐसे अद्भुत चीज का खुलासा किया है जिसे देखकर हैरान रह जाएंगे आप. इसमें दुनिया का सबसे पुराना मैप (map)के बारे में दिखाया और बताया गया है. 

इस वीडियो में भाषाविज्ञानी, असीरियोलॉजिस्ट और क्यूरेटर इरविंग फिंकेल मौजूद हैं जिन्होंने दुनिया का सबसे पुराना मैप के बारे में समझाया है और व्यूअर्स को कई गजब की जानकारी दी है. वीडियो में, फिंकेल ने समझाने के लिए असली मैप का नकली मैप का इस्तेमाल किया है. वह बताते हैं कि नक्शा मिट्टी से क्यों बनाया जाता है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह मैप के डिटेल्स और उसमें क्या दिख रहा है इसके बारे में गहराई से बताया है. 

कैप्शन में लिखी ये बात

यूट्यूब पर वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "दुनिया का बेबीलोनियाई मेप (Babylonian map ) सबसे पुराना मैप है. इस मैप को लगभग 2,900 साल पहले मेसोपोटामिया में मिट्टी (clay) पर लिखी बनाया है जिस पर क्यूनिफॉर्म की तरह लिखा गया है जो अधूरा है. हालांकि, इरविंग फिंकेल और उनके छात्र ने एक लापता टुकड़े का पता लगाने में कामयाब रहे, इसे वापस क्यूनिफॉर्म टैबलेट में डाला."

लोगों ने दी प्रतिक्रिया 

यूट्यूब द्वारा पोस्ट करते ही लगभग 1.4 लाख व्यूज आ चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं  भी दी हैं. जबकि कुछ लोगों ने मेप की डिटेल्स को लेकर हैरानी व्यक्त की है. इस वीडियो को कई काफी लोग शेयर भी कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए हंसी-मजाक का रास्ता भी अपनाया है. 

यूजर्स ने की तारीफ

एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "मैं वास्तव में चाहता था कि वह इसे कुकी की तरह खा लें. दूसरे यूजर ने टिप्पणी दी, "वाह, मुझे यह पसंद आया है". एक तीसरे ने कहा, “यह यूट्यूब पर मेरे द्वारा देखा गया सबसे अच्छे वीडियो में से एक है. फिंकेल की कहानी कहने तरीका सबसे अच्छा है और प्रोडक्शन टीम ने ग्राफिक्स पर भी शानदार काम किया.