menu-icon
India Daily

मां के साथ सड़क पर खेल रहा था बच्चा, पीछे से आया शख्स और मासूम को मारी जोरदार लात, वीडियो में कैद हुई घिनौनी हरकत

बेंगलुरु के त्यागराजनगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घर के पास खेल रहे पांच साल के बच्चे को एक व्यक्ति ने बेरहमी से लात मार दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Bengaluru Viral Video -India Daily
Courtesy: X (@JournoHemraj)

बेंगलुरु: सोशल मीडियी पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. त्यागराजनगर इलाके में अपनी दादी के घर के पास खेल रहे पांच साल के बच्चे पर एक राहगीर ने अचानक हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक यह घटना 14 दिसंबर को हुई जब बच्चा दूसरे बच्चों के साथ सड़क के पास खेल रहा था. इस हमले में बच्चा घायल हो गया.

पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सड़क की ओर खड़े छोटे बच्चे के पास आता है. बिना किसी वजह के वह अचानक बच्चे को जोर से लात मार देता है. लात लगते ही बच्चा जमीन पर गिर जाता है और दर्द से तड़पता दिखाई देता है. इसके बाद आरोपी वहां से आगे बढ़ जाता है.

मां ने दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित बच्चे की मां दीपिका जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे का नाम नीव जैन है. शिकायत में आरोप लगाया गया कि पड़ोस में रहने वाला रंजन नाम का व्यक्ति अचानक आया और उनके बेटे को फुटबॉल की तरह लात मार दी. इस हमले से बच्चे की भौंह के ऊपर से खून बहने लगा और हाथ पैरों में खरोंचें आईं.

शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि आरोपी व्यक्ति इलाके में लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के लिए जाना जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी उसके व्यवहार को लेकर शिकायतें हो चुकी हैं. इस घटना के बाद इलाके में डर और गुस्से का माहौल है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115 2 के तहत गैर संज्ञेय मामला दर्ज किया है. बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की. बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि बच्चे और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए जरूरी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक जगहों पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.