menu-icon
India Daily

'धुरंधर देखने आई है...', मुंबई वर्ली सी फेस पर दिखा डॉल्फिन का झुंड; Video देख मुंबईकर भी लेने लगे मजे

मुंबई के वर्ली सी फेस पर डॉल्फिन समुद्र में खेलते और मजे करते हुए दिख रही थीं, जिसे देखकर देखने वाले और आस-पास खड़े लोग हैरान रह गए.

princy
Edited By: Princy Sharma
Mumbai Dolphin India Daily
Courtesy: Instagram @savinchauhan

मुंबई: हाल ही में मुंबई के वर्ली सी फेस पर एक खूबसूरत और मनमोहक नजारा देखने को मिला, जहां डॉल्फिन का एक झुंड किनारे के पास तैरता हुआ देखा गया. इस दुर्लभ नजारे ने सुबह टहलने वालों, स्थानीय लोगों और राहगीरों को हैरान कर दिया, जो इस जादुई पल का आनंद लेने के लिए रुक गए. डॉल्फिन का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है.

यह वीडियो दो दिन पहले सविन चौहान नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. क्लिप में, डॉल्फिन मुंबई के व्यस्त समुद्र तट के पास समुद्र में खुशी-खुशी तैरती, कूदती और खेलती हुई देखी जा सकती हैं. डॉल्फिन की शांत और आनंददायक हलचल ने शहर की जिंदगी के सामान्य शोर और अराजकता के विपरीत एक शानदार माहौल बनाया. वीडियो शेयर करते हुए, सविन ने कैप्शन में लिखा, 'कंक्रीट और अराजकता के बीच... एक डॉल्फिन पल.'

5 साल बाद दिखी डॉल्फिन 

वीडियो ने ऑनलाइन तेजी से ध्यान खींचा और इंस्टाग्राम पर इसे पहले ही 2.84 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. हजारों यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट करके शहर के इतने करीब समुद्री जीवन को देखकर खुशी, हैरानी और उत्साह जाहिर किया है. कई नेटिजन्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कीं. एक यूजर ने कहा कि उसने आखिरी बार मुंबई के पास डॉल्फिन COVID-19 लॉकडाउन के दौरान देखी थीं, जब इंसानी गतिविधियां सबसे कम थीं. 

'धुरंधर देखने आई है...'

दूसरे यूजर ने कमेंट किया, '5 साल बाद लौटीं, आखिरी बार कोरोना के समय देखी थीं.' एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा कि डॉल्फिन फुटबॉल लेजेंड लियोनेल मेसी को देखने आई थीं. कुछ यूजर्स ने तो इस नजारे को बॉलीवुड से भी जोड़ा, मजाकिया अंदाज में दावा किया कि डॉल्फिन रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' देखने आई थीं.

पर्यावरण को लेकर जताई चिंता 

मजाक के बीच,कई यूजर्स ने पर्यावरण के बारे में गंभीर विचार शेयर किए. एक यूजर ने बताया कि अगर लोग समुद्र को प्रदूषित करना बंद कर दें तो ऐसे दृश्य ज्यादा आम हो जाएंगे. यूजर ने लिखा, 'अगर हम कचरा फेंकना बंद कर दें और अपने समुद्र को साफ करें, तो हम सभी तरह के खूबसूरत समुद्री जीवों को साफ-साफ देख पाएंगे.'