menu-icon
India Daily

बुर्ज खलीफा पर गिरी बिजली, दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने शेयर किया शानदार वीडियो

दुबई में भारी बारिश के दौरान बुर्ज खलीफा पर बिजली गिरने का वीडियो क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने साझा किया है. यह दुर्लभ दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Burj Khalifa India daily
Courtesy: @faz3 instagram and Pinterest

नई दिल्ली: दुबई की पहचान माने जाने वाले बुर्ज खलीफा पर बिजली गिरने का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. भारी बारिश और आंधी के बीच रिकॉर्ड किया गया यह दृश्य देखते ही देखते दुनियाभर में वायरल हो गया. वीडियो में काले बादलों से घिरे आसमान के बीच बिजली की तेज चमक सीधे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के शिखर पर गिरती नजर आ रही है.

वीडियो में बारिश और गरजते बादलों की आवाज माहौल को और भी डरावना और रोमांचक बना देती है. कई लोगों ने इस दृश्य को दुर्लभ और रोमांच से भरा बताया है. आमतौर पर बुर्ज खलीफा जैसे ऊंचे ढांचे पर बिजली गिरना संभव होता है, लेकिन इस तरह साफ दृश्य का कैमरे में कैद होना बहुत कम देखने को मिलता है.

देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Fazza (@faz3)

किस समय का है यह वीडियो?

यह वीडियो उस समय साझा किया गया, जब संयुक्त अरब अमीरात के कई हिस्सों में मौसम अचानक खराब हो गया था. यूएई के नेशनल सेंटर ऑफ मेटियोरोलॉजी ने पहले ही बारिश, आंधी, बिजली गिरने और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की थी. दुबई समेत कई शहरों में तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे यातायात और सामान्य जीवन भी प्रभावित हुआ.

वीडियो के साथ कैप्शन में क्या लिखा?

शेख हमदान, जिन्हें फज्जा के नाम से भी जाना जाता है, फोटोग्राफी और प्रकृति से जुड़े दृश्यों के लिए खासे मशहूर हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ केवल 'Dubai' शब्द लिखा और बादल व बिजली का इमोजी लगाया. सादे कैप्शन के बावजूद वीडियो ने लोगों का ध्यान खींच लिया और कुछ ही समय में लाखों बार देखा गया.

कौन हैं शेख हमदान बिन मोहम्मद?

शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम वर्तमान में यूएई के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री भी हैं. उन्हें वर्ष 2008 में दुबई का क्राउन प्रिंस नियुक्त किया गया था. वे इससे पहले 2006 से 2008 तक डिप्टी रूलर के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं. फज्जा नाम से वे कविताएं भी लिखते हैं, जिसका अरबी अर्थ होता है मदद करने वाला.

बुर्ज खलीफा की बात करें तो यह इमारत 829.8 मीटर ऊंची है और इसमें 163 मंजिलें हैं. वर्ष 2010 में इसे आम लोगों के लिए खोला गया था. यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत और सबसे ऊंची फ्री स्टैंडिंग संरचना का रिकॉर्ड अपने नाम रखती है. बिजली गिरने का यह दृश्य एक बार फिर बुर्ज खलीफा को वैश्विक चर्चा का केंद्र बना गया है.