menu-icon
India Daily

कार की छत पर नाचने चढ़ी महिला, झटके से गाड़ी बढ़ी आगे तो हुई धड़ाम; Video देख लोगों ने लगाई फटकार

एक वायरल वीडियो में एक महिला कार की छत पर नाचते हुए गिर जाती है, जब गाड़ी अचानक आगे बढ़ जाती है. यह घटना लॉस एंजिल्स में हुई, जहां लोग जश्न मना रहे थे. महिला का संतुलन बिगड़ने पर एक व्यक्ति उसे पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन वह दूर गिर जाती है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Woman Fall From Car Roof
Courtesy: Twitter

Shocking Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कार की छत पर नाच रही होती है और अचानक गाड़ी झटके से आगे बढ़ने की वजह से नीचे गिर जाती है.  यह वीडियो ने इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस क्लिप को देख सभी लोग दंग रह गए और  तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह वायरल वीडियो लॉस एंजिल्स का बताया जा रहा है. वीडियो के मुताबिक, सड़क पर कई लोग किसी बात का जश्न मना रहे होते हैं. ऐसे में लड़की जोश में कार के ऊपर नाचने के लिए छत पर चढ़ जाती है. तभी अचानक कार ड्राइवर झटके से गाड़ी आगे बढ़ा देता जिसके कारण वह संतुलन खो बैठती है और गिर जाती है. इस दौरान सनरूफ के पास खड़ा एक शख्स महिला को पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन वह काफी दूर होती है.

आसपास मौजूद सभी लोग हुए इकट्ठे

गिरने के बाद महिला जमीन पर पड़ी रहीं. इस घटना को देख आसपास मौजूद सभी लोग चौंक जाते हैं महिला को उठाने के लिए दौड़े. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खूब वायरल हो रहा है. इसके साथ कई लोग महिला को ऐसी हरकत करने के लिए फटकार भी रहे हैं.

वीडियो हुआ तेजी से वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग महिला की खुशी और उत्साह की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग उसे लापरवाह मान रहे हैं और उसे इस तरह की जोखिम भरी हरकत से बचने की सलाह दे रहे हैं. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि कभी-कभी उत्साह में हम अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज कर सकते हैं.