menu-icon
India Daily

लड़की बनकर बनाता था रील, सबक सिखाने के लिए पैरेंट्स ने किन्नरों को सौंपा; Video में देखें फिर क्या हुआ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर कई लोग हैरान हैं. इस वीडियो में माता-पिता अपने बेटे को किन्नरों को सौंप रहे होते हैं क्योंकी वह लड़की बनकर विडियो बनाता था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Viral Video India Daily
Courtesy: X @geetappoo

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर कई लोग हैरान हैं. इस वीडियो में माता-पिता अपने बेटे को किन्नरों को सौंप रहे होते हैं. माता-पिता ने यह सब बेटे को सबक सिखाने के लिए किया था. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. चलिए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @geetappoo यूजर ने अपने अकाउंट पर क्लिप शेयर की है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक कमरे में मां-बाप, बेटा और 2-3 किन्नर खड़े हुए हैं. माता-पिता दोनों गुस्से में बेटे को डांटते हैं और फिर किन्नरों के साथ कमरे में बंद कर देते हैं.  वीडियो में लड़के को कपड़े बदलते और नाचते हुए देखा जा सकता है, जबकि किन्नर हंसते और ताली बजाते नजर आ रहे हैं.

क्या है वायरल वीडियो में

सभी किन्नर लड़के के कपड़े उतारकर हैं और कुर्ती-पंजामा पहनने के लिए कहते हैं. जब लड़का मना करता है तो वे जबरदस्ती उसके कपड़े उतारते हैं. कपड़े पहनाने के बाद लड़के को जबरदस्ती नाचने के लिए भी कहते हैं. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, बेटा पढ़ाई लिखाई छोड़कर लड़की बनकर विडियो बनाता था. ऐसे में सबक सिखाने के लिए माता-पिता ने यह कदम उठाया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'पढ़ाई लिखाई छोड़कर लड़की बनकर वीडियो बनाता था. घर वालों ने किन्नर को बुला कर सौंपा दिया.'

लोगों ने किया रिएक्ट

इस वीडियो को देखकर कई लोग हैरान हैं, जबकि कुछ इसे मजाकिया मान रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो पर कई यूजर्स ने गंभीर सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह मानसिक रूप से बीमार लड़का है. इसका इलाज करने की जगह अगर ऐसा दुर्व्यवहार किया गया तो बहुत ही शर्म की बात है."'वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, 'यह रील शायद उसके सारे पुराने वीडियो से ज्यादा वायरल हो गई होगी.' 

इस वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टी इंडिया डेली नहीं करता है. कुछ लोगों ने परिवार के इस कदम को क्रूर और शर्मनाक बताया, जबकि कुछ ने इसे मजाकिया तरीके से लिया.इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.
 

सम्बंधित खबर