menu-icon
India Daily

'दवा खाओ ऑफिस आओ हीरो...', बीमार कर्मचारी को बॉस ने छुट्टी देने से किया इनकार, वायरल चैट को लेकर इंटरनेट पर मचा हंगामा!

एक भारतीय कर्मचारी और मैनेजर की व्हाट्सएप चैट वायरल हो गई, जिसमें सिरदर्द होने पर छुट्टी मांगने पर मैनेजर ने मजाक उड़ाते हुए मना कर दिया. उसने कहा, 'सिरदर्द में छुट्टी थोड़ी मिलती है, स्कूल में नहीं हो.' यह व्यवहार सोशल मीडिया पर लोगों को नाराज कर गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Manager Denies Sick Leave to Employee
Courtesy: Social Media

Manager Denies Sick Leave to Employee: एक भारतीय कर्मचारी और उसके मैनेजर के बीच चौंकाने वाली व्हाट्सएप बातचीत वायरल हो गई है, जिससे ऑनलाइन हंगामा मच गया है. सिरदर्द से पीड़ित कर्मचारी ने विनम्रता से बीमारी की छुट्टी मांगी लेकिन मैनेजर ने व्यंग्यात्मक (sarcastic) लहजे में मना कर दिया. यह चैट रेडिट के पॉपुलर 'r/IndianWorkplace' सबरेडिट पर इस टॉप के साथ शेयर की गई थी, 'जब मैंने छुट्टी मांगी तो मेरे मैनेजर.'

अब वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में, कर्मचारी ने मैनेजर को बताया कि उन्हें सिरदर्द है. चिंता जताने के बजाय, मैनेजर ने लापरवाही से जवाब दिया, 'दवा लेकर आ जाओ, कोई नहीं, ठीक हो जाएगा, सिरदर्द ही है.' फिर मैनेजर ने कर्मचारी को कई बार हीरो कहा और जोर देकर कहा, 'सिरदर्द में छुट्टी थोड़ी न मिलती है. भाई, केसी बात कर रहे हो. स्कूल में नहीं है.'

My manager when I ask for a leave
byu/Warthei inIndianWorkplace

'अब तुम कंपनी...'

दवा लेने के बावजूद भी अस्वस्थ महसूस करने के बावजूद, कर्मचारी ने कहा कि वे नहीं आ सकते. लेकिन मैनेजर लगातार दबाव बनाता रहा और कहता रहा, 'अब तुम कंपनी का हिस्सा हो. जरूरत हो तो आराम करो, लेकिन ऑफिस आओ.'

लोगों ने किया रिएक्ट

रेडिट यूजर्स ने तुरंत अपना गुस्सा और निराशा व्यक्त की. कई लोगों ने मैनेजर के लहजे की आलोचना की, इसे गैर-पेशेवर और सहानुभूति की कमी वाला बताया. एक यूजर ने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, 'तो क्या हमें छुट्टी लेने से पहले दिल का दौरा पड़ने का इंतजार करना चाहिए?' एक अन्य ने कहा, 'यह हीरो-हीरो वाली बात मुझे परेशान कर रही है!' 

कुछ यूजर्स ने काम के दौरान अपने बुरे अनुभव भी शेयर किए और बताया कि भारत में कर्मचारियों को बुनियादी स्वास्थ्य संबंधी छुट्टियों से नजरअंदाज करना कितना आम है. एक व्यक्ति ने बताया कि इस तरह के व्यवहार के कारण उसने अपनी पुरानी नौकरी छोड़ दी और अब अपनी नई कंपनी में नियमित रूप से मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण करवा रहा है.