menu-icon
India Daily

ढाबे में अचानक फटा गैस सिलेंडर, आग का गोला बनकर धूं-धूं जली दुकान, खौफनाक Video आया सामने

Dhaba Viral Video: उत्तराखंड के रैंस गांव में सोमवार सुबह एक ढाबे में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. हादसे में ढाबा और लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वायरल वीडियो में सिलेंडर ब्लास्ट और आग की तेज लपटों का खौफनाक मंजर साफ नजर आ रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Cylinder exploded in Dhaba Video
Courtesy: X

Cylinder exploded in Dhaba Video: उत्तराखंड में नारायणबगड़ के रैंस गांव में सोमवार सुबह एक ढाबे में गैस सिलेंडर फट गया. इस हादसे में ढाबा और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. मनीष बुटोला, जो रैंस गांव में रहते हैं, उनका गांव के पास एक ढाबा और परचून की दुकान थी. हादसे से जुड़ा एक खौफनाक वीडियो  भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि ढाबे में अचानक ब्लास्ट हुआ. 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले ढाबे के बाहर धुंआ आ रहा होता है. अचानक गैस सिलेंडर में आग लगी और जोरादर ब्लास्ट होता है जिससे आग की लपटे उठती हैं और हवा में धुएं का गुब्बार बन जाता है. आग ने तुरंत पूरे ढाबे को अपनी चपेट में ले लिया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे आग ने सब कुछ तबाह कर दिया. 

लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश 

खुशकिस्मती से, घटना के समय ढाबे में कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था. इस घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है. ग्राम प्रधान दिगपाल रैंसवाल ने बताया कि राजस्व पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है और वे जल्द ही मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई करेंगे. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जहां एक वीडियो 

मामले की जांच जारी

अब राजस्व पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं और मनीष बुटोला को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी घटनाओं से हमें सावधानी बरतने की याद दिलाई जाती है, खासकर गैस सिलेंडरों के इस्तेमाल के दौरान.

सम्बंधित खबर