menu-icon
India Daily

AUS vs IND: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से क्यों बाहर हुए कप्तान पैट कमिंस? जानें क्या है कारण

AUS vs IND, Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में कप्तान पैट कमिंस खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. ऐसे में आइे जानते हैं कि आखिर वे भारत के खिलाफ क्यों खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.

Pat Cummins
Courtesy: X

AUS vs IND, Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज इसी महीने खेली जानी है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान पैट कमिंस खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं और उनकी जगह मिचेल मार्श को कप्तानी सौंपी गई है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के लिए अलावा 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए भी टीम का ऐलान किया है लेकिन इसमें भी कमिंस का नाम शामिल नहीं है. हालांकि, टी20 में कमिंस कप्तान नहीं है और मिचेल मार्श टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देते हैं और वे टीम को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में लीड करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कमिंस भारत के खिलाफ खेलते हुए दिखाई क्यों नहीं देंगे?

पैट कमिंस को क्यों नहीं मिली टीम में जगह

दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार की सुबह भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. वनडे टीम में मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है, तो वहीं मैथ्यू रेनशॉ को भी लंबे समय बाद स्क्वाड में शामिल किया गया है. हालांकि, इस टीम की कप्तानी टी20 के कप्तान मिचेल मार्श को सौंपी गई है क्योंकि कमिंस अभी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पिछले कुछ समय से लोवर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और वे अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं. कमिंस अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं और इसी वजह से वे भारत के खिलाफ खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. मार्श इससे पहले भी कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई कर चुके हैं और इस बार भी उन्हें टीम की कमान सौंपी गई है.

एशेज में कर सकते हैं वापसी

ऑस्ट्रेलिया को इसी साल नवंबर के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. ऐसे में कमिंस इस सीरीज में वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं और टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे.