menu-icon
India Daily

Indian Student Killed In US: अमेरिका में भारतीय छात्र पोल ​​चंद्रशेखर का हत्यारा गिरफ्तार, पुलिस कर रही हत्या के मकसद की तलाश

Indian Student Killed In US: टेक्सास के फोर्ट वर्थ में गैस स्टेशन पर काम कर रहे हैदराबाद के छात्र पोल चंद्रशेखर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी रिचर्ड फ्लोरेज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चंद्रशेखर ने हाल ही में मास्टर्स पूरा किया था और नौकरी की तलाश में थे. भारतीय वाणिज्य दूतावास परिवार की मदद कर रहा है. घटना से प्रवासी भारतीय समुदाय में आक्रोश है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
भारतीय छात्र पोल चंद्रशेखर
Courtesy: @nabilajamal_ X account

Indian Student Killed In US: अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की हत्या ने प्रवासी समुदाय को झकझोर कर रख दिया है. हैदराबाद के एलबी नगर इलाके के रहने वाले 27 वर्षीय पोल चंद्रशेखर की कथित तौर पर टेक्सास के फोर्ट वर्थ शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार रात उस समय हुई जब चंद्रशेखर गैस स्टेशन पर पार्ट-टाइम नौकरी कर रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में 28 वर्षीय आरोपी रिचर्ड फ्लोरेज को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी नॉर्थ रिचलैंड हिल्स का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि फ्लोरेज ने गैस स्टेशन पर चंद्रशेखर को गोली मारी और फिर मौके से फरार हो गया. इसके बाद उसने एक अन्य वाहन पर भी गोली चलाई, हालांकि उसमें किसी को चोट नहीं आई. भागते समय उसने एक गेट में टक्कर मारी और एक घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है.

आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज

फोर्ट वर्थ पुलिस प्रवक्ता ब्रैड पेरेज ने सोमवार को बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर वाहन के अंदर एक बंदूक भी बरामद की. संदिग्ध फिलहाल अस्पताल में है, लेकिन उस पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. टारेंट काउंटी मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस ने चंद्रशेखर की पहचान की पुष्टि की और कहा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

पेट्रोल पंप पर करते थे पार्ट-टाइम जॉब

पोल चंद्रशेखर ने हैदराबाद से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की पढ़ाई की थी और दो साल पहले उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए थे. उनके भाई दामोदर ने घटना के बाद पत्रकारों को बताया कि वह यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास, डेंटन से डेटा एनालिटिक्स में मास्टर्स कर रहे थे. छह महीने पहले ही उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी और नौकरी की तलाश में थे. उन्होंने आगे बताया कि चंद्रशेखर अपना गुजारा चलाने के लिए गैस स्टेशन पर पार्ट-टाइम काम कर रहे थे.

शव को भारत लाने के लिए चलाया अभियान

भारतीय वाणिज्य दूतावास, ह्यूस्टन ने कहा है कि वे चंद्रशेखर के परिवार से संपर्क में हैं और शव को भारत लाने में मदद करेंगे. इस बीच, समुदाय के लोगों ने GoFundMe अभियान शुरू किया है ताकि उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने और परिवार को सहायता दी जा सके. भारतीय-अमेरिकी समुदाय और छात्रों ने इस हत्या पर गहरा आक्रोश और चिंता व्यक्त की है. हाल ही में अमेरिका में भारतीय छात्रों और प्रवासियों पर हमले बढ़े हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. जनवरी में कोंयाडा रवि तेजा नामक एक छात्र की कथित तौर पर हत्या हुई थी और सितंबर में कैलिफोर्निया में पुलिस ने एक भारतीय टेक्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.