Husband Wife Clash Over Pet Dog: पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर झगड़ा आम बात है, लेकिन अगर घर के पालतू कुत्ते को लेकर झगड़ा हो जाए और पति गुस्से में कुत्ते के लिए पत्नी को घर से निकाल दे, तो ये हैरान करने वाली बात है. इस तरह का चौंकाने वाला मामला आगरा से सामने आया है. एक दंपत्ति में पालतू कुत्ते को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्नी ने कहा कि अब इस घर में या तो मैं रह सकती हूं या फिर ये कुत्ता. थोड़ी देर बाद पति ने पत्नी के सामान को घर से बाहर निकाल दिया और कहा कि तुम जा सकती हो.
रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा के शख्स को कुत्ते बहुत पसंद है, जबकि उसकी पत्नी कुत्तों को घर में रखने या कुत्ते पालने के बिलकुल खिलाफ है. पति एक दिन एक कुत्ता लेकर घर आया और उसे घर पर ही रखने की बात कही. शुरुआत में तो पत्नी ने गुस्सा किया, लेकिन बाद में नॉर्मल हो गई. सबकुछ ठीक चल रहा था. एक दिन पति ने अपनी पत्नी से कुत्ते के बर्तन को साफ करने के लिए बोल दिया, जिसके बदा पत्नी भड़क गई.
कहा जा रहा है कि पालतू कुत्ते को लेकर दंपत्ति के बीच हुआ विवाद पुलिस तक पहुंच गया. फिर पुलिस ने दंपत्ति के बीच हुए विवाद को परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया. अब पति-पत्नी की काउंसिलिंग की बात कही जा रही है. परामर्श सेंटर ने कपल को अगली तारीख पर बुलाया है.
पालतू कुत्ते को लेकर भिड़ने वाली पत्नी आगरा की बताई जा रही है, जबकि उसका पति दिल्ली का रहने वाला है. 2022 में दोनों की शादी हुई थी. दिल्ली के रहने वाले शख्स को शुरुआत से कुत्तों को पालने का शौक है. शादी के बाद भी ये शौक जारी है.जब उसकी पत्नी को इस बारे में पता चला, तो उसने इसका विरोध किया, लेकिन पति ने साफ-साफ बोल दिया कि मुझे कुत्तों से प्यार है और मैं इन्हें पालना नहीं छोड़ सकता. शख्स के घर में एक पालतू कुत्ता है, जिसे लेकर हाल ही में दंपत्ति के बीच झगड़ा हो गया.
पत्नी का आरोप है कि ऑफिस से लौटने के बाद पति अक्सर कुत्ते को ही टाइम देते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में शख्स ऑफिस से घर आने में लेट हो गया, फिर उसने अपनी पत्नी को फोन किया और ऑफिस से लौटने में देरी की जानकारी दी. उसने ये भी कहा कि तुम कुत्ते के बर्तन को साफ कर देना. ये सुनने के बाद पत्नी से बर्तन साफ करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पति जब घर आया, तो पत्नी से झगड़ा करने लगा. फिर पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. फिलहाल, शख्स की पत्नी दो महीने से मायके में रह रही है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!