menu-icon
India Daily

शख्स ने बैंक से लूटे 140 डॉलर, 20 डॉलर का खाया खाना, बाकी पैसे वेटर को दिए टिप

बैंक से निकलने के बाद रॉबिनसन पास ही मौजूद एक मैक्सिकन रेस्टोरेंट गया. वहां उसने करीब 19.53 डॉलर का खाना ऑर्डर किया. खाना खाने के बाद उसने लूटे गए पैसों में से बची हुई पूरी रकम वेटर को टिप के रूप में दे दी और चला गया.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
शख्स ने बैंक से लूटे 140 डॉलर, 20 डॉलर का खाया खाना, बाकी पैसे वेटर को दिए टिप
Courtesy: pinterest

अमेरिका के यूटा राज्य से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने बैंक से सिर्फ 140 डॉलर की लूट की, लेकिन इसके बाद जो किया, उसने इस घटना को सोशल मीडिया पर वायरल बना दिया. आरोपी ने लूट के पैसों से पहले मैक्सिकन खाना खाया और फिर बचे हुए पैसे रेस्टोरेंट के वेटर को टिप के तौर पर दे दिए.

पुलिस के मुताबिक, 35 वर्षीय माइकल ग्रांट रॉबिनसन वेस्ट जॉर्डन इलाके में स्थित वेल्स फार्गो बैंक में गया. उसने काउंटर पर मौजूद टेलर को एक हाथ से लिखा नोट दिया, जिसमें लिखा था कि उसके पास हथियार है और उसे पैसे चाहिए.

रॉबिनसन ने अपनी जैकेट खोलकर एक चाकू का हैंडल दिखाया, जिसे टेलर ने गलती से बंदूक समझ लिया. टेलर ने बताया कि उसके पास सिर्फ 20-20 डॉलर के नोटों में कुल 140 डॉलर हैं. आरोपी ने वही पैसे लिए और बैंक से बाहर निकल गया.

लूट के बाद खाया मैक्सिकन खाना

बैंक से निकलने के बाद रॉबिनसन पास ही मौजूद एक मैक्सिकन रेस्टोरेंट गया. वहां उसने करीब 19.53 डॉलर का खाना ऑर्डर किया. खाना खाने के बाद उसने लूटे गए पैसों में से बची हुई पूरी रकम वेटर को टिप के रूप में दे दी और चला गया.

पुलिस ने ऐसे पकड़ा

पुलिस को बैंक लूट की सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाश शुरू की गई. कुछ ही देर में रॉबिनसन को इसलिए पकड़ लिया गया क्योंकि उसका हुलिया बैंक लूट के संदिग्ध से मेल खा रहा था. पुलिस का कहना है कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज में भी वही शख्स नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं

यह मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आरोपी ने “अमीरों से लिया और गरीबों को दे दिया.” एक यूजर ने लिखा, “सिर्फ 140 डॉलर? लूट से पहले गिनती तो कर लेनी चाहिए थी.” वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि चाहे कहानी मजेदार हो, लेकिन आरोपी को अपने अपराध की सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी.

कानून की नजर में अपराध

भले ही यह घटना लोगों को हंसी का मौका दे रही हो, लेकिन कानून के मुताबिक बैंक लूट गंभीर अपराध है. अब रॉबिनसन को इस अजीब हरकत के लिए जेल जाना पड़ सकता है.