menu-icon
India Daily

‘मालिक गलती हो गई’, ऑफिस पार्टी में अचानक क्यों डर गए कर्मचारी; DJ ने बजाया कुछ ऐसा वीडियो वायरल

एक ऑफिस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें DJ ने Microsoft Teams की रिंगटोन को ‘मालिक थोड़ी सी गलती हो गई’ मीम के साथ मिक्स कर दिया.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
‘मालिक गलती हो गई’, ऑफिस पार्टी में अचानक क्यों डर गए कर्मचारी; DJ ने बजाया कुछ ऐसा वीडियो वायरल
Courtesy: Pinterest

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कभी-कभी एक छोटा सा आइडिया ही काफी होता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक ऑफिस पार्टी में, जहां DJ ने ऐसा म्यूजिक मिक्स चला दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. पार्टी के जोश भरे माहौल में अचानक Microsoft Teams की रिंगटोन बज उठी.

जैसे ही लोग इस आवाज से संभल पाते, DJ ने उसमें ‘मालिक थोड़ी सी गलती हो गई’ मीम जोड़ दिया. इसके बाद डांस फ्लोर पर मौजूद लोगों की हंसी छूट गई, लेकिन कई कर्मचारियों के लिए यह आवाज हल्की सी घबराहट भी लेकर आई. यही वजह है कि यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया.

DJ के मिक्स ने छीनी महफिल

वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑफिस पार्टी पूरे जोश में चल रही थी. कर्मचारी डांस कर रहे थे और DJ माहौल को और गर्म कर रहा था. तभी अचानक Teams की रिंगटोन सुनाई दी, जिसे सुनकर कई लोग चौंक गए. यह रिंगटोन आमतौर पर मीटिंग और काम की याद दिलाती है, इसलिए पार्टी में इसका बजना लोगों के लिए अप्रत्याशित था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanskaari Beats (@dj.sanskaari)

‘मालिक गलती हो गई’ ने बढ़ाया तड़का

Teams की रिंगटोन के तुरंत बाद ‘मालिक थोड़ी सी गलती हो गई’ मीम का ऑडियो बजा. यह मीम पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है. ऑफिस से जुड़े संदर्भ में इसके इस्तेमाल ने इस म्यूजिक मिक्स को और मजेदार बना दिया. यही कॉम्बिनेशन इस वीडियो की सबसे बड़ी खासियत बन गया.

इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘Sanskaari Beats’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया. पोस्ट को अब तक 1.81 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कम समय में इतने व्यूज मिलने से साफ है कि यह कंटेंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है और तेजी से शेयर किया जा रहा है.

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. किसी ने लिखा कि DJ कॉर्पोरेट ट्रॉमा को नॉर्मलाइज कर रहा है. वहीं कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि DJ जरूर कोई एक्स-कॉर्पोरेट कर्मचारी रहा होगा. कई यूजर्स ने इसे हंसी और घबराहट का अजीब मिश्रण बताया.

क्यों खास है यह वायरल वीडियो

इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें ऑफिस लाइफ से जुड़ी एक आम आवाज को एंटरटेनमेंट में बदल दिया गया. Teams की रिंगटोन ज्यादातर कर्मचारियों के लिए काम का प्रतीक है. जब वही आवाज पार्टी में म्यूजिक बनकर बजती है, तो लोग खुद को उससे जोड़ लेते हैं. यही जुड़ाव इस वीडियो को वायरल बना रहा है.