menu-icon
India Daily

भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और विश्व युद्ध... दुनिया के खत्म होने का समय नजदीक आ गया, बाबा वेंगा की रहस्यमयी भविष्यवाणी होने वाली है सच!

रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वेंगा ने दावा किया था कि साल 5079 में मानव सभ्यता का पूर्ण अंत हो जाएगा. कहा जाता है कि उन्होंने एक ऐसे ब्रह्मांडीय हादसे की बात की थी, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है.

Anuj
Edited By: Anuj
भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और विश्व युद्ध... दुनिया के खत्म होने का समय नजदीक आ गया, बाबा वेंगा की रहस्यमयी भविष्यवाणी होने वाली है सच!
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: दुनिया जब भी किसी बड़े संकट, युद्ध या प्राकृतिक आपदा से गुजरती है, तब बाबा वेंगा का नाम जरूर चर्चा में आता है. ‘बाल्कन की नास्त्रेदमस’ कही जाने वाली इस नेत्रहीन बुल्गारियाई भविष्यवक्ता से जुड़ी भविष्यवाणियां दशकों बाद भी लोगों को हैरान करती हैं. अब एक बार फिर दावा किया जा रहा है कि बाबा वेंगा ने न केवल मानवता के अंत की तारीख बताई थी, बल्कि साल 2026 को लेकर भी कई चौंकाने वाले संकेत दिए थे.

बाबा वेंगा और उनकी रहस्यमयी पहचान

बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया में हुआ था और बचपन में ही उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी. इसके बावजूद लोग मानते हैं कि उन्हें भविष्य देखने की शक्ति प्राप्त थी. उनके नाम के साथ कई बड़े घटनाक्रम जोड़े जाते हैं, जिनमें युद्ध, राजनीतिक बदलाव और प्राकृतिक आपदाएं शामिल हैं. हालांकि, उनकी भविष्यवाणियों को लेकर हमेशा विवाद रहा है, फिर भी अनिश्चित दौर में लोग उन्हें याद करते हैं.

5079 में मानवता का अंत?

रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वेंगा ने दावा किया था कि साल 5079 में मानव सभ्यता का पूर्ण अंत हो जाएगा. कहा जाता है कि उन्होंने एक ऐसे ब्रह्मांडीय हादसे की बात की थी, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है. इस घटना से न केवल इंसानों का, बल्कि पूरे ब्रह्मांड का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. यह भविष्यवाणी आज भी लोगों को डर और जिज्ञासा से भर देती है.

340 अरब तक पहुंच सकती है आबादी

बताया जाता है कि बाबा वंगा ने मानव विकास की एक लंबी समयरेखा देखी थी. उनके अनुसार, 4300 के दशक तक इंसान तकनीकी और नैतिक रूप से काफी आगे बढ़ जाएगा और सभी बीमारियों का इलाज खोज लिया जाएगा. इसके बाद 4674 तक सभ्यता अपने शिखर पर होगी, जब अलग-अलग ग्रहों पर मिलाकर इंसानों की आबादी 340 अरब तक पहुंच सकती है.

ब्रह्मांड की सीमा और आखिरी फैसला

भविष्यवाणियों के मुताबिक, इंसान एक समय ब्रह्मांड की ज्ञात सीमा तक पहुंच जाएगा. उस दौर में यह बहस शुरू होगी कि क्या इसके आगे जाना चाहिए या नहीं. कहा जाता है कि इसी फैसले से जुड़ा कोई कदम या उससे पैदा हुई तबाही 5079 में ‘पूर्ण विनाश’ का कारण बनेगी. यही वह पल होगा, जब मानवता और ब्रह्मांड का अंत हो जाएगा.

2026 को लेकर डरावनी चेतावनियां

बाबा वेंगा के नाम से 2026 को लेकर भी कई दावे किए जाते हैं. इनमें एक बड़े वैश्विक युद्ध की आशंका शामिल है, जिसमें महाशक्तियां आमने-सामने आ सकती हैं. इसके अलावा, भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और चरम मौसम जैसी प्राकृतिक आपदाओं की बात भी कही गई है. कुछ दावों में तो 2026 में इंसानों के एलियंस से संपर्क की संभावना तक जताई गई है.