Viral News: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक ईंट भट्टे में काम करने वाले तीन दलित मजदूरों को बर्बरता से पीटा गया. आरोप है कि इन मजदूरों ने अतिरिक्त छुट्टी ली थी, जिसके दंड स्वरूप मालिक और उसके लोगों ने इन्हें लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी से मारा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को @ambedkariteIND नाम के हैंडलर ने शेयर किया है.
स्वतंत्रता के बाद भी गुलामी
यह घटना हमारे समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव और शोषण की जड़ों को उजागर करती है. देश को आज़ाद हुए 75 साल से ज़्यादा हो गए हैं, लेकिन समाज का एक तबका आज भी गुलामी जैसी ज़िंदगी जीने को मजबूर है. क्या यही आज़ादी का असली रूप है? यह पहली बार नहीं है जब दलित समुदाय के लोगों को इस तरह से अपमानित किया गया हो.
Nothing can be more painful than this. Three Dalit labourers at a brick factory in Karnataka’s Vijaypura are mercilessly beaten with sticks and iorn rods as punishment for taking extra leave. The country is independent but our people are still forced to live the life of slaves.. pic.twitter.com/M1A5R3Ccsd
— The Dalit Voice (@ambedkariteIND) January 21, 2025
अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जहाँ निम्न वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया जाता है और अमानवीय अत्याचार सहने के लिए मजबूर किया जाता है.
वायरल वीडियो में दर्दनाक मंजर
इस वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे चार लोग दो मजदूरों को लोहे की रॉड और डंडों से पीट रहे हैं और वे छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उन क्रूर लोगों को जरा भी दया नहीं आ रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @ambedkariteIND हैंडल से शेयर किया गया है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस वीडियो में एक आदमी दिख रहा है, जो इस भट्टे का मालिक बताया जा रहा है. एक मजदूर उसके पैर पकड़कर न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन वह उन राक्षसों को रोकने की कोशिश भी नहीं कर रहा है.