menu-icon
India Daily

शिल्पा शेट्टी के पब में बिल को लेकर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, CCTV वीडियो में नजर आया बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट

बेंगलुरु के एक पब में देर रात हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम चर्चा में आ गया है. पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Shilpa Shetty Pub Video -India Daily
Courtesy: X

बेंगलुरु में एक पब में देर रात हुए विवाद का वीडियो सामने आने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है. इस घटना का संबंध एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से जुड़े पब से बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना 11 दिसंबर की रात की बताई जा रही है जब पब में मौजूद कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई थी.

ऑनलाइन सामने आए सीसीटीवी फुटेज सेंट मार्क रोड स्थित बैस्टियन पब के बताए जा रहे हैं. वीडियो में रात करीब डेढ़ बजे कुछ ग्राहकों के एक समूह के बीच तीखी बहस होती दिख रही है. फुटेज में आवाजें ऊंची होती नजर आती हैं और माहौल तनावपूर्ण दिखता है. हालांकि वीडियो में किसी तरह की मारपीट या शारीरिक हिंसा साफ तौर पर नजर नहीं आती है.

शिल्पा शेट्टी के पब में हुई हाथापाई

शुरुआती जानकारी के अनुसार यह विवाद बिल चुकाने को लेकर शुरू हुआ था. बताया जा रहा है कि बिल के भुगतान के दौरान किसी बात पर कहासुनी बढ़ गई और मामला बहस में बदल गया. पब स्टाफ ने तुरंत हस्तक्षेप किया और स्थिति को संभाल लिया. स्टाफ की सक्रियता के कारण मामला आगे नहीं बढ़ पाया और किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई.

इस मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम इसलिए सामने आया है क्योंकि वह बैस्टियन ब्रांड से जुड़ी हुई हैं. शिल्पा शेट्टी ने वर्ष 2019 में बैस्टियन ब्रांड के फाउंडर और रेस्टोरेंट मालिक रंजीत बिंद्रा के साथ पार्टनरशिप की थी. हालांकि यह स्पष्ट किया जा रहा है कि विवाद के समय शिल्पा शेट्टी वहां मौजूद नहीं थीं. इसके बावजूद पब से जुड़ा होने के कारण मामला चर्चा में आ गया.

वीडियो में दिखे सत्य नायडू

वायरल वीडियो में बिजनेसमैन सत्य नायडू भी नजर आए हैं. सत्य नायडू बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट रह चुके हैं और एक टेलीविजन एंकर के पूर्व पति बताए जाते हैं. उनके वीडियो में दिखने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. हालांकि उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

आरोपों पर रिएक्ट करते हुए सत्य नायडू ने कहा कि वह दोस्तों के साथ केवल डिनर के लिए पब गए थे. उन्होंने बताया कि बिल चुकाने के दौरान मामूली बात पर बहस हुई थी. उन्होंने साफ किया कि किसी तरह की मारपीट नहीं हुई और मामले को बेवजह बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. उनका कहना है कि यह एक सामान्य विवाद था जिसे तुरंत सुलझा लिया गया.