menu-icon
India Daily

Video: बाघ के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, अचानक शख्स पर मारा झप्पटा; फिर जो हुआ देख दहल जाएगा आपका दिल!

फुकेट में स्थित टाइगर किंगडम में एक भारतीय पर्यटक के साथ एक भयानक हादसा हुआ जब शख्स ने बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Man Attacked By Tiger
Courtesy: X

Man Attacked By Tiger: फुकेट में स्थित टाइगर किंगडम में एक भारतीय पर्यटक के साथ एक भयानक हादसा हुआ जब शख्स ने बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटक बाघ के पास चल रहा है और फिर सेल्फी लेने के लिए घुटनों के बल झुका. इस दौरान एक ट्रेनर बाघ को बैठाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अचानक तेंदुआ आक्रामक हो गया और पर्यटक पर झपट पड़ा.

हालांकि, वीडियो के कमेंट सेक्शन में जानकारी दी कि भारतीय पर्यटक ने कुछ मामूली चोटों के साथ इस हमले से बच निकला. यह घटना सोशल मीडिया पर 20 लाख से अधिक बार देखी जा चुकी है और लोग इस पर अपनी चिंता जता रहे हैं. कई यूजर्स ने ऐसे स्थानों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए और जानवरों के कल्याण को लेकर चिंता जाहिर की.

'ऐसी लापरवाह कोशिशें...'

एक यूजर ने लिखा, 'ऐसी हरकतों से हमेशा बचना चाहिए. जानवर जानवर होते हैं. उन्हें प्यार दें, लेकिन उनसे यह उम्मीद न रखें कि वे बदले में वही देंगे, क्योंकि वे जानवर होते हैं.' वहीं, दूसरे यूजर ने चेतावनी दी, 'ऐसी लापरवाह कोशिशें जल्दी खतरनाक साबित हो सकती हैं, एक मजेदार पल को दुखद अंत में बदल सकती हैं. जिम्मेदार यात्रा के लिए वन्य जीवन की ताकत का सम्मान करना और सतर्क रहना बेहद जरूरी है.'

विशेषज्ञों का कहना है कि बंदी बनाकर जानवरों के साथ करीबी संपर्क की अनुमति देना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि ऐसा वातावरण उनके स्वाभाविक व्यवहार को उत्तेजित कर सकता है, जो इस तरह के हमलों का कारण बन सकता है.