menu-icon
India Daily

पिकनिक के लिए पहाड़ी गुफा में पैदल घुसे थे, दिल्ली के जाम जैसा हुआ हाल, लोग बोले- 'ये अत्याचार है'

पिकनिक के नाम पर लोगों ने पहाड़ी इलकों में घुसपैठ कर दिया है. हर दिन पहाड़ से जो वीडियो सामने आ रहे हैं वो चिंता बढ़ा रही हैं. हिमाचल प्रदेश के कई शहर पर्यटकों से भरा पड़ा है. उत्तराखंड के देहरादून में गुच्छूपानी गुफा में का एक वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में भारी भीड़ नजर आ रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral  Video
Courtesy: Social Media

दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग गर्मी से निजात पाने के लिए पहाड़ों की तरफ भाग रहे हैं. इससे देश के कुछ मशहूर जगहों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. उत्तराखंड के देहरादून में गुच्छूपानी गुफा में का एक वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में भारी भीड़ नजर आ रही है. गुफा लोगों के खचाखच भरा हुआ है. 

वीडियो में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है, जो गुफा के सीमित स्थान से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रही है, जो खचाखच भरा हुआ है. सोशल मीडिया अब लोग इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक एक्स यूजर ने ट्रेंडिंग ट्रैवल स्पॉट का पीछा करने की "झुंड मानसिकता" का शिकार होने के बजाय "इंस्टाग्राम को अनइंस्टॉल करने और घर पर बैठने" का आग्रह किया.

एक अन्य यूजर ने लिखा, हम भारतीय संघर्ष चाहते हैं. तीसरे ने लिखा, सच है कि पहले मैं बर्फबारी का आनंद लेने के लिए शिमला जाने की योजना बना रहा था, लेकिन इतनी भीड़ देखने के बाद, मैंने बर्फबारी का आनंद लेने के लिए अरुणाचल और सिक्किम के कुछ दूरदराज के गांवों में जाने का फैसला किया. एक यूजर ने कहा कि ये पहाड़ों और प्रकृति के साथ अत्याचार हो रहा है. 

जाम हुआ पहाड़

हिमाचल प्रदेश के कई पर्यटन स्थलों पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. एक व्यक्ति को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लाहौल घाटी में चंद्रा नदी में महिंद्रा थार एसयूवी चलाते हुए दिखाया गया. 

विशेषज्ञों ने दी चेतावनी 

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया के रील देखकर आकर्षित होकर आने वाले पर्यटकों की भीड़ इन स्थानों के नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र और बुनियादी ढांचे के लिए गंभीर जोखिम पैदा कर सकती है. वे यात्रियों को सलाह देते हैं कि वे सावधानी बरतें, खास तौर पर छुट्टियों के मौसम के दौरान भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचें.