menu-icon
India Daily

'5-6 एकड़ जमीन ही दे देते...', भैंस गिफ्ट करने पर पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम ने ससुर को किया 'ट्रोल'

पाकिस्तान के 'गोल्डन बॉय' अरशद नदीम ने ससुर की ओर से गिफ्ट के तौर पर भैंस मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत में अरशद नदीम अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के सामने ससुर का 'मजाक' उड़ाया. उन्होंने कहा कि मुझे तो इस बारे में पता भी नहीं था. मुझे पत्नी ने ही बताया. वहीं, पत्नी ने कहा कि मुझे भी इस बारे में मीडिया से जानकारी मिली थी.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Pakistan Olympic javelin throw champion
Courtesy: social media

पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भैंस गिफ्ट किए जाने पर अपने ससुर का 'मजाक' उड़ाया है. पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज़ ने उन्हें उपहार के तौर पर भैंस दी थी. हाल ही में पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए अरशद ने ससुर की ओर से भैंस गिफ्ट किए जाने पर मजेदार प्रतिक्रिया दी.

बातचीत के दौरान एंकर की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में नदीम ने कहा कि माशाअल्लाह... ससुर के पास काफी पैसे हैं, वे काफी अमीर भी हैं. नदीम ने कहा कि भैंस के बजाए वे अगर मुझे चार-पांच एकड़ जमीन ही दे देते तो अच्छा होता. नदीम ने ये बातें मजाकिया लहजे में कही. फिर एंकर ने भी कहा कि बस ये मजाक है और इस बातचीत के जरिए नदीम की अपील उनके ससुर तक पहुंच जाएगी.

ससुर का उड़ा रहे थे मजाक, पत्नी भी मुस्कुरा रहीं थीं

बातचीत के दौरान अरशद अपनी पत्नी के साथ थे. एक पाकिस्तानी पत्रकार को इंटरव्यू देते हुए अरशद ने मजाकिया अंदाज में गिफ्ट में भैंस दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाया. पाकिस्तानी पत्रकार ने जब उनसे ससुर से मिले गिफ्ट के बारे में पूछा तो अरशद नदीम ने हंसते हुए कहा कि उसने (बगल में बैठी हुई पत्नी की ओर इशारा करते हुए) मुझे इस बारे में बताया. जब मैंने ये सुना तो अजीब लगा. ससुर को मुझे 5-6 एकड़ जमीन देनी चाहिए थी, लेकिन भैंस भी ठीक है. अरशद ने कहा कि भगवान की कृपा से वह इतना अमीर है और उसने एक भैंस दी?

अरशद नदीम ने किया था रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन

अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्होंने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था, जबकि पिछले ओलंपिक में इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. 

अरशद नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज गांव में रहते हैं और उनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं. मुहम्मद नवाज ने कहा था कि उन्होंने अपने समुदाय की गहरी परंपराओं और दामाद अरशद नदीम के अपने ग्रामीण पालन-पोषण से मजबूत जुड़ाव के कारण भैंस गिफ्ट की है. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर अपनी खास पहचान बनाने के बावजूद नदीम अभी भी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ पंजाब के खानेवाल में रहते हैं. नवाज की बेटी आयशा की शादी नदीम से हुई है और उनके दो बेटे और एक बेटी है.