पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भैंस गिफ्ट किए जाने पर अपने ससुर का 'मजाक' उड़ाया है. पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज़ ने उन्हें उपहार के तौर पर भैंस दी थी. हाल ही में पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए अरशद ने ससुर की ओर से भैंस गिफ्ट किए जाने पर मजेदार प्रतिक्रिया दी.
बातचीत के दौरान एंकर की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में नदीम ने कहा कि माशाअल्लाह... ससुर के पास काफी पैसे हैं, वे काफी अमीर भी हैं. नदीम ने कहा कि भैंस के बजाए वे अगर मुझे चार-पांच एकड़ जमीन ही दे देते तो अच्छा होता. नदीम ने ये बातें मजाकिया लहजे में कही. फिर एंकर ने भी कहा कि बस ये मजाक है और इस बातचीत के जरिए नदीम की अपील उनके ससुर तक पहुंच जाएगी.
ارشد ندیم کا اپنے سسر سے معصومانہ مطالبہ😂😂#11thHour pic.twitter.com/eO2gATPyfL
— Waseem Badami (@WaseemBadami) August 15, 2024Also Read
बातचीत के दौरान अरशद अपनी पत्नी के साथ थे. एक पाकिस्तानी पत्रकार को इंटरव्यू देते हुए अरशद ने मजाकिया अंदाज में गिफ्ट में भैंस दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाया. पाकिस्तानी पत्रकार ने जब उनसे ससुर से मिले गिफ्ट के बारे में पूछा तो अरशद नदीम ने हंसते हुए कहा कि उसने (बगल में बैठी हुई पत्नी की ओर इशारा करते हुए) मुझे इस बारे में बताया. जब मैंने ये सुना तो अजीब लगा. ससुर को मुझे 5-6 एकड़ जमीन देनी चाहिए थी, लेकिन भैंस भी ठीक है. अरशद ने कहा कि भगवान की कृपा से वह इतना अमीर है और उसने एक भैंस दी?
अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्होंने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था, जबकि पिछले ओलंपिक में इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था.
अरशद नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज गांव में रहते हैं और उनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं. मुहम्मद नवाज ने कहा था कि उन्होंने अपने समुदाय की गहरी परंपराओं और दामाद अरशद नदीम के अपने ग्रामीण पालन-पोषण से मजबूत जुड़ाव के कारण भैंस गिफ्ट की है. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर अपनी खास पहचान बनाने के बावजूद नदीम अभी भी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ पंजाब के खानेवाल में रहते हैं. नवाज की बेटी आयशा की शादी नदीम से हुई है और उनके दो बेटे और एक बेटी है.